
स्व.अभिषेक की स्मृति में दो दिवसीय क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर। जिले के विशुनपुरा विकास खंड क्षेत्र के कस्बा जटहां बाजार में रविवार को स्व. अभिषेक रौनियार की स्मृति में दो दिवसीय लिजेंड क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्रिकेट मैच का उद्घाटन स्व.अभिषेक रौनियार के पिता दलीप रौनियार ने फीता काट कर उद्घाटन किया। जिसमे पहले टास जीतकर लीजेंड ए टीम के कप्तान प्रदीप यादव ने बैटिंग करने का फैसला किया। लीजेंड टू के कप्तान चंदन जायसवाल ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया, टीम ए के द्वारा 15 ओवर के खेल में 150 रन बनाकर टीम बी के सामने लक्ष्य रखा। टीम बी के द्वारा 14 ओवर 3 गेंद पर टीम बी जीत हासिल किया है। जिसमें विजेता टीम के कप्तान चंदन जायसवाल मैन ऑफ द मैच बने।
मैच के आयोजक भाजपा मंडल विशुनपुरा उपाध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ग्राम प्रधान मोहन कुशवाहा जुगनू कुमार गौड़, संजय मद्धेशिया मुकेश मद्धेशिया, प्रदीप यादव गोस्लिम अंसारी विशाल मद्धेशिया पंचम रौनियार कृपा शंकर प्रमोद यादव सुरेश गुप्ता उमेश रौनियार इंद्रजीत रौनियार शंभू जायसवाल कामेश श्रीवास्तव मुन्ना सिंह शंभू यादव महेंद्र यादव ईश्वरदेव कुशवाहा ब्रजेश गुप्ता बृजेश गुप्ता बिकाऊ मद्धेशिया रामायण पांडेय सुरेंद्र कुशवाहा सहित दर्जनों युवा शामिल रहे। कमेंट्री बॉक्स से शैलेश पांडेय, रमेश प्रसाद सुबास सुहाना द्वारा रोमांटिक मैच की आंखो देखी हाल का सीधा प्रसारण किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List