
शासन का आदेश सोशल डिस्टेस्टिंग का कड़ाई से पालन कराने का सख्त निर्देश
ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर। जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आज रविवार को निरीक्षक यातायात सत्य सान्याल शर्मा द्वारा यातायात कार्यालय पर अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु शासन और प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया और आम जनमानस को इन नियमो का पालन करने हेतु जागरूक और प्रेरित करने हेतु कहा गया।यातायात कार्यालय पर एवं सरकारी वाहन पर अधिष्ठापित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु निर्गत निर्देशों एवं सड़क सुरक्षा/यातायात नियमो का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

इसी क्रम में उद्गम पब्लिक स्कूल पड़रौना में क्रिसमस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बच्चों और कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद कुशीनगर,रेडियो प्रज्ञा के समाचार वाचक आर के भट्ट , विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ,अध्यापक /अध्यापिकाओं ,अभिभावक गणों एवं स्कूल के बच्चों को सम्बोधित किया गया।कार्यक्रम के आरम्भ मे दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और क्रिसमस दिवस के अवसर पर प्रभु ईसा मसीह के मानवतावादी संदेशो का उल्लेख करते हुए भारत की अनेकता में एकता और विश्व बंधुत्व की भावना तथा भारतीय संविधान के पंथ निरपेक्ष रूप एवं भारत की सांस्कृतिक महानता की गौरवशाली परम्परा पर अपना विचार व्यक्त किया गया। यातायात निरीक्षक द्वारा देश मे प्रति वर्ष हो रही लगभग 4 लाख सड़क दुर्घटनाओं एवं मानवीय सम्पदा के नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगो से यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमो को गम्भीरता से पालन करने एवं अन्य लोगो को पालन हेतु प्रेरित करने का विनम्र अनुरोध किया गया साथ ही कोरोना वायरस के BF.7 वैरिएंट के संक्रमण से बचाव हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी लोगो से इसका पालन करने का भी आग्रह किया गया।
About The Author
Post Comment
आपका शहर

22 Mar 2023 11:34:34
नयी दिल्ली। साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस की महामारी ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List