सराहनीय कार्य : गोंडा का भटका युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया 

सराहनीय कार्य : गोंडा का भटका युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया 

ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात 

छितौनी,कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में गुमशुदा/लापता बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हनुमानगंज पुलिस की ईगल मोबाइल पर नियुक्त कांस्टेबल दीपक यादव, संदीप यादव को रात्री गस्त/भ्रमण करते हुये बुधवार को समय करीब रात 11 बजे पनियहवा रेलवे स्टेशन के बाहर एक लडका खड़ा दिखाई दिया, जिसके पास पंहुचकर उसका नाम पूछा तो अपना नाम आकाश पाण्डेय पुत्र लक्ष्मी पाण्डेय (उम्र लगभग 15 वर्ष) निवासी सेमरा शेखपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा बताया तथा बताया कि साहब मुझे झाँसी जाना था किन्तु भटक कर यहां आ गया हूँ, मुझे यहां के बारे में कोई जानकारी नही है । जिस पर उक्त युवक को थाना परिसर में पर ले आए तथा खाने व सोने की उचित व्यवस्था कर उसके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हे अवगत कराया गया । जिस पर गुरुवार को सुबह 08 बजे युवक के सगे भाई राजकुमार उर्फ लल्लन पाण्डेय व अन्य परिजन आये,जिन्हे सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजन बच्चे को सकुशल पाकर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel