अंबेडकर पार्क में स्वच्छता की खुली पोल,रामबाग पार्क में भीषण गंदगी का साम्राज्य
स्वतंत्र प्रभात
शाहजहांपुर। प्रदेश में साफ सफाई स्वच्छता अभियान को लेकर प्रत्येक जनपद में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए सफाई कार्य पर खर्च किए जा रहे हैं सफाई कार्य में लगाए गए कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई न किए जाने के कारण निकट बने आवासों में रह रहे लोगों द्वारा भीषण गंदगी किए जाने का सिलसिला जारी है आपको बताते चलें कि जनपद के ग्रामसभा मिश्रीपुर में स्थित रामबाग में जनपद के समाजसेवियों द्वारा संत गाडगे,
भीमराव अंबेडकर, संत रविदास की प्रतिमाओं का अनावरण कराया गया था ग्राम सभा द्वारा अनदेखी किए जाने एवंनियमित साफ-सफाई न किए जाने के कारण भीषण गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है निकटवर्ती रहने वाले लोगों द्वारा खुलेआम गोबर कूड़ा एकत्र कर गंदगी को खुलेआम बढ़ावा दे रहे हैं इस गंदगी को रोकने के लिए अभी तक ग्राम सभा द्वारा किसी ने कोई भी प्रयास नहीं किए हैं
20 दिसंबर को संत गाडगे का प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जाता है ऐसी स्थिति में आगामी तिथि पर भीषण गंदगी के कारण कार्यक्रम में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है कार्यकर्ताओं द्वारा खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान से तत्काल रामबाग संत गाडगे पार्क की सफाई कराए जाने की मांग की है।

Comment List