सड़क में बालू के व्यापारियों का कब्जा दुर्घटना का आशंका

गाड़ियां नही निकल पा रही जिस कारण सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती हैं

सड़क में बालू के व्यापारियों का कब्जा दुर्घटना का आशंका

 स्वतंत्र प्रभात
 
 
 
संजय द्विवेदी
 
बारा प्रयागराज।बारा तहसील अन्तर्गत थाना शंकरगढ़क्ष के चौकी नारीबारी के फुलवरिया पटिवार इत्यादि गांव में सड़क किनारे पटरी से लेकर सड़क से सटे हुए बालू रखा गया है।जो राहगीरों के लिए हादसे का जरिया बन रहा है।
 
 
सड़क केन्द्र बीचों बीच बालू का अंबार लगा हुआ है,जिससे आधी रोड बालू मालिक के कब्जे में है जिसके कारण बड़ी गाड़ियों एवम अन्य लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिस वजह से सड़क हादसा हो सकता है।
 
 
 
सड़क में बालू का अंबार लगने से यात्रियों को आने जाने में भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। अगर सामने से गाडियां आ रही है तो सड़क में बालू रखे होने की वजह से एक साथ दो 
 
 
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel