अन्तरप्रान्तीय डिजाइनरों संग जिलाधिकारी ने की बैठक
विन्ध्य कारीडोर को भव्य बनाना हमारी प्राथमिकता -जिलाधिकारी
स्वतंत्र प्रभात
मीरजापुर। मंगलवार को विन्ध्यकोरिडोर के सम्बंध में जिलाधाधिकारी दिव्या मित्तल ने पर्यटन विभाग के अन्तरप्रान्तीय तकनीशियन व डिजाइनरों संग मेलाकैम्प कार्यालय में बैठक कर कारीडोर प्रगति जानकारी ली। जिलाधिकारी ने
बताया कि विन्ध्य कारीडोर को आने वाले दर्शनार्थियो के लिये भव्य व सुविधाजनक बनाया जा सकता है, इस संदर्भ में कुछ अलग अलग प्रान्तों से डिजाइनरों से विभिन्न बिन्दुओ पर वार्ता की गयी। उन्होने कहा कि हमारी प्राथमिकता विन्ध्य कारीडोर को भव्य बनाने की है।
Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम को विन्ध्य कारीडोर के निर्माण एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को अंडग्राउंड विद्युतीकरण कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह,
पर्यटन विभाग हैदराबाद से रमेश प्रसन्ना, महाराष्ट्र से जय कार्तिकेय परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण वीरेन्द्र कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रवीण चैहान, अवर अभियन्ता विद्युत रमन चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Comment List