राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले आर्टिस्ट टिंकू को डीसी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले आर्टिस्ट टिंकू को डीसी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

 

संवाददाता-हंसराज चौरसिया 

 

हजारीबाग- 

 

राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे आर्टिस्ट टिंकू को आज जगरनाथ महतो इंटर महाविद्यालय का के सजन से आर्टिस्ट टिंकू को हजारीबाग के उपायुक्त महोदय नैंसी सहाय के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष बटेश्वर मेहता ने कहा कि आर्टिस्ट टिंकू को कम उम्र में हजारीबाग झारखंड में पूरे देश देश भर में नाम रोशन कर रहा है और साथ ही साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन कर रहा है हमने शुभकामना देते हैं और इनकी जो क्षमता कार्य करने का है और जो इन्होंने कम उम्र में ख्याति प्राप्त किया है इनका आने वाला समय में विश्व गिनीज बुक में नाम लिखा जाएगा। और बता दे कि टिंकू की आर्थिक स्थिति इतना अच्छा नही है की लड़का एक लैपटॉप खरीद सके उसे पेंटिंग बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने इस बात को बहुत अच्छे से समझा और परखा और बोली कि अगले हफ्ते तक टिंकू को लैपटॉप देंगे। इस कार्यक्रम में शामिल महाविद्यालय के सचिव जितेश नेता मुख्य रूप से शामिल हुए कहा कि जगरनाथ महाविद्यालय टीम को सम्मानित करके हमलोग काफी अपने आप को सौभाग्य समझ रहे हैं और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं इन से प्रेरणा ले और आर्टिस्ट के क्षेत्र में हमारा महाविद्यालय भी आगे बढ़े यही शुभकामना है।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel