डीएपी खाद एवं बीज न मिलने से किसान परेशान

बीज ना मिलने से किसानी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

डीएपी खाद एवं बीज न मिलने से किसान परेशान

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
तालगांव सीतापुर जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार का दावा है कि किसानों को मजबूत किया जाएगा एवं अनेकों प्रकार की योजनाओं से किसानों को प्रेरित करने का आश्वासन सरकार द्वारा दिया जा रहा है
 
 
किंतु किसानों का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विकासखंड परसेंडी क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद एवं गेहूं बीज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है जहां सरकार के द्वारा चलाई जा रही सहकारी समितियों में खाद एवं बीज का अकाल पड़ा है
 
 
तथा फुटकर दुकानदारों के रेट भी काफी बड़े हुए हैं बावजूद इसके क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद और गेहूं बीज नहीं मिल पा रहा है जिससे क्षेत्रीय किसान काफी परेशान है। (क्षेत्रीय किसान परमेश्वरदीन यादव निवासी लालपुर मजरा पट्टी सेवी ने
 
 
बताया कि गन्ना पेड़ी खत्म करके गेहूं की फसल सोने की तैयारी कर ली है किंतु डीएपी एवं 
 
 
(किसान गंगासागर वर्मा निवासी पट्टी सेवई ने बताया कि गन्ने की फसल काटकर गेहूं बोने की तैयारी चल रही है किंतु खाद एवं बीज ना मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel