
कैरो में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया
सवांददाता बाबूलाल उराँव
कैरो/लोहरदगा/झारखंड :- संविधान दिवस के अवसर पर डॉक्टर अनुग्रह नरायन प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के द्वारा शिनवार को सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया ।मैच प्रखण्ड,अंचल व विद्यालय तथा कैरो पत्रकार व अन्य के बीच खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए कैरो पत्रकार व अन्य की अम्बेडरक एकादश की टीम दस ओवरों में 90 रन बनाई वहीं जबाबी पारी खेलते हुए प्रखण्ड,अंचल व विद्यालय की राजेन्द्र प्रसाद एकादश की टीम ने आठ ओवरों में सीमेंटते हुए 57 रन बनाई। इस मैच को अंबेडकर एकादश ने 33 रन से जीत लिया।मैन आफ द मैच राजू प्रजापति रहे।विजेता व मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ी को प्रखण्ड कार्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो,डॉक्टर अनुग्रह नरायन प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल गणेश शास्त्री,बी पी ओ मृणाल प्रकाश,अमन कुमार,दिनेश कुमार,शिक्षक पवन कुमार,पत्रकार रवि प्रजापति,रामप्रसाद पाल, शकील अंसारी,समीद अंसारी,विनोद रविदास,बाबूलाल उराँव के अलावे राजेन्द्र महतो,विजय पांडेय,विपिन उराँव आदि उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List