सेन्हा प्रखंड मुख्यालय में जिलास्तरीय दो दिवसीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर मेला लगाया गया

सेन्हा प्रखंड मुख्यालय में जिलास्तरीय दो दिवसीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर मेला लगाया गया

आयुष विभाग ने लगाया शिविर 427 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण आयुष विभाग की ओर से

  

 

सेन्हा/लोहरदगा/झारखण्ड -

 दो दिवसीय आयुष विभाग ने लगाया स्वास्थ्य मेला,आयुष विभाग ने लगाया शिविर, 427 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

 आयुष विभाग की ओर से सेन्हा प्रखंड मुख्यालय में जिलास्तरीय दो दिवसीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर मेला लगाया गया

जिला आयुर्वेद डा अंजनी पाठक. डॉ,निसी श्री, डा. चांद, डा. प्रियंका, डा. अमित पुंज, डा. बिस सूत्री अध्यक्ष अफरोज आलम तथा जिला परिषद राधा तिर्की द्वारा दीप प्रज्वलन के उच्चारण से विधिवत शुरुआत की गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि 427 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ हीं दावा भी दिया गया। मरीजों के वजन, रक्तचाप, मधुमेह की जांच की गई। उन्होंने सभी आयु वर्ग के लिए स्वास्थ्य संबंधी आयुर्वेदिक घरेलू उपचार और रसोई में प्रयोग होने वाले मसालों से उपचार के नुस्खे भी बताए। डा. अनीस रंजन ने बच्चों को बताया कि आयुष पद्धतियों द्वारा ही उपचार लेना चाहिए। प्रिसिपल सुरेश ने आभार जताया। योग विशेषज्ञ डा. अंजनी पाठक ने ऋतु अनुसार रोग तथा उपचार के बारे में जागरूक किया। डा. डॉक्टर दिविया ने मलेरिया, डेंगू एवं चिकन गुनिया की रोकथाम के उपाय बताए। डा.अनीस रंजन द्वारा को पुरस्कार स्वरूप पौधे प्रदान किए गए। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष अफरोज आलम.जिला परिषद राधा तिर्की .सीओ विजय कुमार .मुख्या धनवाज उराँव. डॉक्टर अनीस रंजन.अंजनी पाठक .डॉक्टर निसी  मौजूद थे ।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel