जागरूक करने के बाद भी पराली जलाने का सिलसिला जारी

जागरूक करने के बाद भी पराली जलाने का सिलसिला जारी

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गोकुलपुर गांव समेत अन्य जगहों पर खेत में पराली जलाया जा रहा। पराली से उठ रहे धुएं से पर्यावरण संरक्षण को भारी नुक़सान पहुंच रहा है। गांव के आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। वातावरण में धुआं फैल कर गंभीर बीमारियों को दावत दे रहा है।

तहसील क्षेत्र अंतर्गत हसंवर, हीरापुर, धारूपुर, पृथ्वीपुर, नारायनपुर प्रीतमपुर, मानिकपुर, नौरहनी, सेमउर खानपुर, लखनपुर, हुसैनपुर गिरंट, मुबारकपुर, सुलेमपुर, बसखारी, आदि क्षेत्रों में धड़ल्ले से पराली जला कर पर्यावरण के साथ लोगों के सेहत पर भारी पड़ सकती है। खेत में पराली जलाने पर जुर्माना का प्रावधान है। पकड़े जाने पर किसान सम्मान निधि से किसानों को वंचित करने का नियम है।टांडा तहसीलदार आलोक रंजन सिंह से संपर्क किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024