दो दिवसीय क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
On
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा
महराजगंज। (मनोज पाण्डेय) नौतनवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में दो दिवसीय क्षेत्रीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने रिवन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसके पश्चात बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गई। तथा मशाल रन कार्यक्रम के साथ ही बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का जोरदार आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, ऊंची कूद, खो-खो सहित अन्य कई खेलों का आयोजन किया गया है।

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के सौ मीटर दौड़ मे प्रथमिक बालक संवर्ग कक्षा पांच के सत्येन्द्र प्रथम व कक्षा चार के कृष्णा साहनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तो वहीं दो सौ मीटर दौड़ में जूनियर बालक संवर्ग के विशाल चौहान जूनियर हाईस्कूल परसामलिक (तरैनी) ने प्रथम तथा मोहन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदीडाली ( महुअवा) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीईओ आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त दो दिवसीय बेसिक बाल खेल प्रतियोगिता में नौ न्याय पंचायत के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करना है। इस प्रतियोगिता में जो बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व बीएसए शिव प्रसाद यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चु सिंह, प्रधानाचार्य चंद्रभान प्रसाद, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, ब्लाक मंत्री मनौवर अली, शिक्षक दिनेश त्रिपाठी, विनोद कुमार गौतम, अरूण कुमार, यशोदानंद भारती, विपिन कुमार मिश्रा, संयुक्ता सिंह, मिथिलेश पाण्डेय, अनिल सिंह, अजय कुमार, रविप्रकाश व मुख्य निर्णायक

सुनील सिंह,अश्वनी कुमार भंडारी, राजीव चौधरी, अनुज चौधरी, रमेश यादव, बलवंत सिंह, उमेश कुमार, मणिकांत साहनी,योगेश बाल्मीकि, शशांक शेखर तिवारी, चंद्रेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
23 Mar 2025 12:29:05
प्रयागराज। यौन अपराध से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी की कानून विशेषज्ञों ने शुक्रवार (22 मार्च,
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List