आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने किया सेवरही में पदयात्रा
कुशीनगर जनपद का सेवरही नगर पंचायत में चुनावी हलचल
आप ने निकाली गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ पदयात्रा
स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर। जिले के सेवरही नगर पंचायत में गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ अभियान के तहत पद यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार यादव ने किया। इस पदयात्रा में प्रांत के प्रवक्ता नुरुल हुदा और नगर के प्रभारी एडवोकेट ओमप्रकाश और साथ में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय राय मौजूद रहे।इस पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ भ्रष्टाचार का एक हीं नारा केजरीवाल केजरीवाल, निकलो घरों मकानों से जंग लड़ो बेइमानाओ से जैसे नारे लगाए गए।यह पदयात्रा लगभग 5 किलोमीटर तक चली जिसमें युवाओं छात्रों खासकर व्यापारी बंधुओं का बहुत बड़ा सपोट रहा,व्यापारियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी लिए।
इस पदयात्रा में जिले के महासचिव मुकेश सुमन जिले के वरिष्ठ नेता ताज मोहम्मद अंसारी और एडवोकेट ओम प्रकाश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। संजय राय ने कहा आम आदमी पार्टी नगर का विकास करेगी और यहां हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के काम करेगीl
Comment List