एडीजी व एसपी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया निरीक्षण 

नगर निकाय चुनाव के लिए तीन दिन में फीड करें कार्मिकों का डाटा: डीएम,वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण का राष्टीय लोक अदालत 12 को,जिला संयुक्त चिकित्सालय में लापरवाही पर आधा दर्जन की गयी नौकरी,कलेक्टेट में 10 को बैठक करेंगे डीएम,

एडीजी व एसपी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया निरीक्षण 

निरीक्षण करते एडीजी (विशेष सुरक्षा बल) एवी एंटनी व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल

प्रमोद रौनियार, ब्यूरो प्रमुख।

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष सुरक्षा बल) एल0 वी0 एन्टनी देव कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल, कमांडेंट 26वीं वाहिनी पीएसी/विशेष सुरक्षा बल आईपीएस कुन्तल किशोर एवं डिप्टी कमांडेंट 26वीं वाहिनी पीएसी राजेश कुमार यादव के साथ कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए गुरुवार को समीक्षा बैठक की गयी एवं एयरपोर्ट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

IMG-20221103-WA0015

सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को वायरलेस एवं बी.पी. जैकेट के साथ ड्यूटी करने एवं सुरक्षा कक्ष में रहकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रत्येक गतिविधियों पर 24 घंटे सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु सख्त निर्देश दिये गये और सम्पूर्ण एयरपोर्ट पर प्रत्येक आगन्तुक की शालीनतापूर्वक विधिवत चेकिंग करने एवं चेकिंग रजिस्टर अद्यावधिक करने हेतु भी निर्देशित किया गया। एयरपोर्ट पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के पहचान पत्र से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

IMG-20221103-WA0016

दौराने भ्रमण व निरीक्षण एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी वहाँ पर मौजूद एयरपोर्ट सुरक्षा एजेन्सी से भी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी एयरपोर्ट सुरक्षा एवं प्रभारी निरीक्षक एयरपोर्ट सुरक्षा तथा एयरपोर्ट सुरक्षा एजेन्सी के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहें।

नगर निकाय चुनाव के लिए तीन दिन में फीड करें कार्मिकों का डाटा: डीएम 

- निर्देंशों के बावजूद अब डाटा फीड न करना लापरवाही, चेतावनी

- चुनाव से वंचित रहेंगे कालेज व कुछ विभागों के कर्मचारी

राघवेंद्र मल्ल, जिला संवाददाता 

पडरौना, कुशीनगर। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगर निकाय एस राजलिंगम ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान, मतगणना में कार्मिकों की तैनाती के लिए ऑनलाइन डाटा फीड किए जाने के संबंध में समस्त संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है।

डीएम ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान , मतगणना कार्मिकों की तैनाती के लिए आनलाईन डाटा फीड किये जाने के सम्बन्ध में प्रारूप - 1 प्रस्तुत कर लागिन आईडी प्राप्त कर कार्मिकों का डाटा फीड करने के लिए निर्देशित किया गया था। विभागाध्यक्षों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा फीडिंग नही किया है, जो आप द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही को दर्शाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित विभागाध्यक्ष व कार्यालय अध्यक्ष को आदेशित किया गया है कि वह तीन दिवस के अन्दर अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा फीडिंग करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त में जिला मलेरिया अधिकारी पडरौना, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज टीकर अहिरौली बाजार कुशीनगर, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी पडरौना, उप कृषि निदेशक कुशीनगर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, स्पोबाई कमला देवी टिबड़ेवाल कन्या इण्टर कालेज पडरौना, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हाटा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तमकुहीराज, जनता इण्टर कालेज रामकोला कुशीनगर, गन्ना शोध एवं बीज सर्वधन केन्द्र लक्ष्मीपुर कुशीनगर, कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सखवनिया, महर्षि बाल्मीकी इण्टर कालेज पिपरेचा हाटा, बुद्ध इण्टर कालेज कुशीनगर, जनता इण्टर कालेज धुरिया कुशीनगर, सरदार बल्लभ भाई पटेल बालिका इण्टर कालेज सोहंग फाजिलनगर, जनता इण्टर कालेज सोहसा मठिया कुशीनगर, किसान लघु माध्यमिक विद्यालय कुन्द्रर कुशीनगर, श्री शुकदेव प्रसाद त्रिपाठी स्मारक संस्कृत विद्यापीठ भठही खुर्द कुशीनगर, व जिला निर्वाचन कार्यालय, शामिल नहीं है।

वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण का राष्टीय लोक अदालत 12 को

पडरौना, कुशीनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 12 नवंबर को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के अन्तर्गत गठित प्रदेश के समस्त भरण-पोषण प्राधिकरणों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है। 

उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण नियमावली, 2014 के अन्तर्गत निर्धारित दायित्वों के क्रम में उक्त दिनांक को जनपद की समस्त तहसीलों में नियुक्त सुलह अधिकारी, उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में प्राधिकरणों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किये जायेंगें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त सुलह अधिकारी से अनुरोध किया है कि अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिकों से प्राप्त होने वाली समस्याओं का निराकरण व सुलह समझौता, 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में करा लें। साथ ही सुलह अधिकारी द्वारा अपने-अपने तहसील से सम्बन्धित वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित कराकर पूर्व प्रेषित प्रारुप बी पर सूचना तैयार कर 12 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिला संयुक्त चिकित्सालय में लापरवाही पर आधा दर्जन की गयी नौकरी

पडरौना, कुशीनगर। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय जनपद कुशीनगर के आपातकालीन वार्ड में एक नवंबर की रात में सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात व्यक्ति के अचेत अवस्था में फर्श पर लेटे रहने व आसपास कुत्ते की गतिविधियों के वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ को जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है इससे चिकित्सालय की छवि भी धूमिल हुई। 

बताया कि डीएम के निर्देश पर रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात छह चिकित्सा कर्मी क्रमशः सुनील कुशवाहा (स्टाफ नर्स), रामाशीष यादव (संविदा एनएचएम), विजय बहादुर कुशवाहा (वार्ड बॉय), मनहरण शुक्ला (वार्ड बॉय), अर्जुन कुशवाहा (स्वीपर), मुकेश कुमार (स्वीपर) को कार्यो के प्रति लापरवाही के दृष्टिगत तात्कालिक प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया है।

 कलेक्टेट में 10 को बैठक करेंगे डीएम

पडरौना, कुशीनगर। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगर निकाय एस0 राजलिंगम ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के कार्यों को सकुशल संपन्न कराने के लिए समस्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को निर्देशित किया है कि कलेक्टेट में 10 नवंबर को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई है। उक्त बैठक में नियत तिथि एवं समय से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel