एक्टिंग से बेपनाह प्यार करने की वजह से इस एक्टर ने छोड़ दी थी, अच्छे- खासी नौकरी 

लड़कपन में सड़क किनारे धोए थे चाय के कप

स्वतंत्र प्रभात 

बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। दिग्गज अभिनेता ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 हरियाणा के अंबाला में हुआ था। ओम पुरी को अभिनय से प्यार था। इतना प्यार कि इस काम को करने के लिए उन्होंने अपनी अच्छी खासी असिस्टेंट लाइब्रेरियन की नौकरी छोड़ दी थी। ओम ने टीवी से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक पर अपनी छाप छोड़ी थी। 

चेचक के दागों को लेकर उठे सवाल 
ओम पुरी ने सिनेमा जगत में कई मिथक तोड़े और उनमें से सबसे बड़ा यह था कि फिल्मों में काम करने के लिए आपके पास एक खूबसूरत चेहरा और बहुत कसा हुआ शरीर होना चाहिए। ओम पुरी के चेहरे पर चेचक के दाग थे लेकिन जब वह कैमरे के सामने अभिनय करते थे तो देखने वाला सब कुछ भूल जाता था।

एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी अच्छी खासी नौकरी 
ओम पुरी ने अपनी पढ़ाई पटियाला से की थी और फिल्मों में आने से पहले ओमपुरी सरकारी विभाग में क्लर्क थे। ओम पुरी को स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग बहुत ज्यादा पसंद थी। वह पहले स्कूल और कॉलेज के फंक्शन्स में हिस्सा लिया करते थे और बाद में एक थिएटर ग्रुप का हिस्सा बन गए। ओमपुरी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए कॉलेज के असिस्टेंट लाइब्रेरियन की नौकरी को छोड़ दिया था।

About The Author: Abhishek Desk