रिंग रोड चार मार्ग कराएगी दर्शन,जटहां बगहा पूल,चहुओर दिखेगी रौनक

रिंग रोड चार मार्ग कराएगी दर्शन,जटहां बगहा पूल,चहुओर दिखेगी रौनक

केंद्र बिंदू जटहां से एनएच खिरकिया–धनहां वाया पडरौना, नेबुआ, पिपरासी बगहा का चार मार्ग की खींचेगी खाका बगहा गंडक पूल 


स्वतंत्र प्रभात

प्रमोद रौनियार ब्यूरो प्रमुख 

कुशीनगर,उत्तर प्रदेश। जी हां एक दशक से बहुप्रतीक्षित मांग जटहां बगहा पुल निर्माण की कवायद के संदर्भ में बताना चाहते हैं कि हमने बगहा जटहां गंडक पुल सड़क निर्माण को क्यों रिंग रोड कहा अब आप जान ले की एनएच 727 पूरब बिहार के धनहा से पश्चिम 30 किमी नेबुआ एनएच 727 मार्ग हैं तो उत्तर एनएच 727 बगहा से दक्षिण 30 किमी पडरौना हैं अब 30 किमी की परिधि की मार्ग को हम रिंग रोड की नजरो से देख रहे हैं। इस रिंग रोड से यूपी बिहार आसानी से परिक्रमा कर कही आ जा सकते हैं। दूसरी बात हमने कहा जटहां बगहा गंडक पूल सह सड़क मार्ग कराएगा चार मार्ग दर्शन तो इसे समझ ले की पहले समझे जटहां घाट से 2 किमी पूरब बिहार राज्य के ब्लॉक पिपरासी दहवा मधुबनी आबादी की मार्ग हैं तो दूसरा जटहां घाट से 9.0 किमी पश्चिम एनएच 727 नेबुआ मार्ग हैं जिसको सांसद विजय कुमार दूबे ने डबल रोड निर्माण के लिए स्वीकृत प्रदान भी करा चुके हैं। अब आइए तीसरा मार्ग दर्शन जटहां घाट से डबल लेन रोड वाया खिरकिया 19 किमी वाया एनएच 727 धनहा डबल लेन रोड मार्ग हैं तो अब चौथा मार्ग दर्शन कराते हैं एनएच 727 खिरकिया जो पडरौना का मार्ग दर्शन कराती हैं।

अब ऐसे महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी रिंग रोड कहे या चार मार्गदर्शन कराने वाली जटहां बगहा परियोजना से पिछड़े क्षेत्र के लोग बीते एक दशक से यूपी-बिहार को जोड़ने के लिए प्रयत्नशील है, इस बहुआयामी सड़क परियोजना को लेकर निरंतर यूपी बिहार के जनप्रतिनिधियों के पास आवाज उठाई जाती रही है जो आवाज दब सी जाती थी लेकिन अब एक ऐसा उम्मीद की किरण नजर आई है अब लोगों को लग रहा है यदि जन प्रतिनिधि थोड़ा ध्यान प्रदान कर दे तो निश्चित ही जटहां बगहा पुल निर्माण का कायाकल्प हो जाएगा और इस मार्ग से चारों तरफ खुशहाली ही खुशहाली नजर आएगी।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे से कटाई भरपुरवा के ग्राम प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया सहित किसान मजदूर जटहां बाजार से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल व्यापारी प्रदीप जायसवाल मोनू जायसवाल पत्रकार प्रमोद रौनियार नंदलाल रौनियार नंद जी जायसवाल लल्लन व्याहुत बृजनरायण गुप्ता पंचानन गुप्ता शिब्बन मोदनवाल सतीश जायसवाल संतोष रौनियार युगल किशोर रौनियार अजय रौनियार प्रमोद मद्धेशिया मुकेश मद्धेशिया सहित सम्मानित युवा शक्ति जरार के ग्राम प्रधान सतीश गौतम किन्नेरपट्टी भैरोगंज पड़री पीपरपाती खिरकिया पडरौना मार्ग के हजारों व्यापारियों ने अपील किया हैं कि जनहित में चार मार्ग दर्शन हेतु जटहां बगहा गंडक नदी पूल सह सड़क मार्ग निर्माण कार्य कराने की महती कृपा प्रदान करे। 

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel