पडरौना: धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मिकी जयंती

पडरौना: धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मिकी जयंती

नपाध्यक्ष विनय जायसवाल की अध्यक्षता में सांसद विजय दुबे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ 


प्रमोद रौनियार, ब्यूरो प्रमुख
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। नगरपालिका परिषद पडरौना के जलकल भवन में रविवार को महर्षि वाल्मिकी जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 
मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे द्वारा मंदिर परिसर में दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। नपाध्यक्ष विनय जायसवाल की अध्यक्षता में परिसर स्थित हनुमान मंदिर में श्री वाल्मीकि रामायण का पाठ, साथ ही सुन्दरकाण्ड व भजन कीर्तन का भी भव्य आयोजन कराया गया। तदोपरांत नपा के सफाई सेवकों को माल्यार्पण कर तथा वस्त्रादि भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में बताया कि भगवान वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर भगवान श्रीराम को आमजन के घरों तक पहुंचाने का काम किया था साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने वाल्मीकि समुदाय के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि भगवान वाल्मीकि ने यह संदेश दिया है कि किस प्रकार सत्य के मार्ग पर चलने के दृढ़संकल्प के साथ व्यक्ति पतन से उत्थान की ओर बढ़ चलता है। उन्होंने बताया कि सफाई सेवक समाज की रीढ़ के समान है जिन्होंने राष्ट्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है। कार्यक्रम के दौरान वहाँ उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान भी वितरण किया गया। 
वाल्मिकी जयंती कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से एसडीएम महातम सिंह तहसीलदार दीपक गुप्ता नायब तहसीलदार अभिषेक पूर्व जिला महामंत्री मार्कण्डेय शाही चंद्रप्रकाश यादव रामानुज मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, ईओ सन्तराम सरोज, लेखपाल योगेंद्र गुप्ता अविनाश कर निरीक्षक रवि सिंह, संतोष चौहान, गौतम गुप्ता , धर्मेन्द्र मधेसिया ,प्रमोद यादव ,अजय शर्मा, आलोक कुमार विश्वकर्मा, श्याम साहा, बृजेश शर्मा, अमित तिवारी सुशील तिवारी, महेंद्र चौधरी अशोक गुप्ता भगत यादव, सतेन्द्र यादव, भोला शाहा, मंथन सिंह के अलावा सम्मानित होने वाले सफाई सेवक गंगा देवी शनिचरी देवी रानी देवी शोभा देवी अवधेश रामबेलाश दुखी लालबाबु दुर्गेश संतोष सुरेश अशोक सहित नपाकर्मी व आमजन उपस्थित रहे।
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel