राठ विधायक ने घर घर जाकर किया मेधावियों का सम्मान

राठ विधायक ने घर घर जाकर किया मेधावियों का सम्मान

स्वतंत्र प्रभात हमीरपुर-राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने घर घर जाकर किया मेधावियों का सम्मान मुस्करा में 90.50℅ अंक पाने वाली दीक्षा कसौधन पुत्री भीष्म कसौधन के अचानक घर पहुचकर विधायक मनीषा अनुरागी ने मेघावी का उत्साहवर्धन किया एवं सम्मान किया और आगे कभी भी जरूरत पड़ने पर सहयोग करने का पूरा आश्वासन भी दिया उसी

स्वतंत्र प्रभात

हमीरपुर-राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने घर घर जाकर किया मेधावियों का सम्मान मुस्करा में 90.50℅ अंक पाने वाली दीक्षा कसौधन पुत्री भीष्म कसौधन के अचानक घर पहुचकर विधायक मनीषा अनुरागी ने मेघावी का उत्साहवर्धन किया एवं सम्मान किया और आगे कभी भी जरूरत पड़ने पर सहयोग करने का पूरा आश्वासन भी दिया

उसी क्रम में 90 अंक पाकर जिले में नाम रोशन करने वाली बिवांर निवासी विधरिका नामदेव पुत्री महेश कुमार एवं योगेश कुमार पुत्र मालिक यादव के घर जाकर उसको भी सम्मानित किया एवं सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वासन दियाइस सम्मान कार्यक्रम में महामंत्री भाजपा नरवेंद्र सिंह, अभिषेक तिवारी आरएसएस, ई0 विजय राजपूत जिला मंत्री, राठ नगर महामंत्री दीपू सोनी एवं मुकेश गुप्ता, रवि शिवहरे सेक्टर संयोजक मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel