
नेहरू युवा मण्डल ने चलाया जन जागरूकता अभियान
आसिम अली नगर संवाददाता उन्नाव। वैश्विक महामारी कोरोंना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुये नेहरू युवा केंद्र के निर्देशानुसार ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी में आधा दर्जन गाँवो में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका कु0 सोनीदेवी व युवा मण्डल सदमपुर पदाधिकारियों के सहयोग से ग्राम पंचायत सदमपुर में महामारी के बचाव हेतु नारा लेखन व कोरोना
आसिम अली नगर संवाददाता
उन्नाव। वैश्विक महामारी कोरोंना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुये नेहरू युवा केंद्र के निर्देशानुसार ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी में आधा दर्जन गाँवो में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका कु0 सोनीदेवी
व युवा मण्डल सदमपुर पदाधिकारियों के सहयोग से ग्राम पंचायत सदमपुर में महामारी के बचाव हेतु नारा लेखन व कोरोना जैसी बीमारी को लेकर लोगों को डोर-टू-डोर जागरूक किया और साथ में सेनिटाईजर कराकर मास्क वितरण किया गया।
ऐसा निःस्वार्थ कार्य देखकर ग्रामीणों को बहुत खुशी हुई। लोगों का कहना है इस बीमारी के मौके पर किसी ने हम लोगों को मास्क नहीं दिया लेकिन नेहरू युवा केंद्र की तरफ से हम लोगों को मास्क व नारा लिखकर प्रेरित किया। युवा मण्डल के पदाधिकारी ने सभी को एक मीटर दूरी बनाये रखने को कहा गया जिससे कोरोना जैसी बीमारी को हराया जा सके। इस मौके पर संजय राजपूत सतीश सर्वेश अनमोल संस्कार आदि युवा मण्डल सदस्य मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List