
रेडियंस इण्टर कॉलेज को क्वार्टर में हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर
तंबौर में आयोजित भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में लोहिया इण्टर कॉलेज ने रेडियंस इण्टर कॉलेज को 32 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया । रेडिएंस ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया लोहिया इण्टर कॉलेज के बल्लेबाज गामा ने 8 रन बनाए जिसमें 1 छक्का , हारिस ने 25 रन बनाए जिसमें
तंबौर में आयोजित भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में लोहिया इण्टर कॉलेज ने रेडियंस इण्टर कॉलेज को 32 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया ।
रेडिएंस ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया लोहिया इण्टर कॉलेज के बल्लेबाज गामा ने 8 रन बनाए जिसमें 1 छक्का , हारिस ने 25 रन बनाए जिसमें 2 छक्के , 1 चौका , आबिद ने 37 रन बनाए जिसमें 5 छक्के , सईद ने 24 रन बनाए जिसमें 2 छक्के , 1 चौका और हनीफ 1 छक्का मारकर 6 रन बनाए लोहिया इण्टर ने 130 रन का विशाल लक्ष्य दिया जवाब में उतरी रेडिएंस इण्टर कॉलेज 9.3 ओवर में 98 रन पर ढेर हो गयी
जिसमें लोहिया इण्टर कॉलेज के बॉलर शादाब ने 3 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट , सुहैल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट , परवेज़ ने 2 ओवर ने 30 रन देकर और सरताज ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लेकर जीत अपने नाम की ।जीत के बाद लोहिया इण्टर कॉलेज के प्रबंधक मुन्ना मुज़म्मिल जी , इंग्लिश मीडियम एच ओ डी अकलीम खान और समस्त स्टाफ ने लोहिया इण्टर कॉलेज के कप्तान राज खान और उनकी टीम को बधाई दी।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List