कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते : जया

कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते : जया

स्वतंत्र प्रभातनई दिल्ली: सांसद रवि किशन पर खफा हुईं जया बच्चन बोलीं- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते. जया बच्चन ने रवि किशन पर निशाना साधा और कहा कि सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री को किया जा रहा है बदनाम. समाजवार्टी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने एक्टर नेता रवि किशन के सोमवार को संसद में दिए

स्वतंत्र प्रभात

नई दिल्ली: सांसद रवि किशन पर खफा हुईं जया बच्चन बोलीं- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते. जया बच्चन ने रवि किशन पर  निशाना साधा और कहा कि सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री को किया जा रहा है बदनाम. समाजवार्टी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन  ने एक्टर नेता रवि किशन के सोमवार को संसद में दिए बयान पर निशाना साधा. जया बच्चन ने कहा कि सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है. जया बच्चन ने आज राज्यसभा में बीजेपी सांसद के बयान को लेकर कहा कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं. मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोल रहे. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.

क्या कहा था रवि किशन ने

इससे पहले कल गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की लत  का शिकार बॉलीवुड भी है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स की चर्चा तेज हो गई है.बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे की गूंज सोमवार को संसद में भी सुनाई दी. भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने इस मुद्दे को सदन में उठाया. मानसून सत्र में कार्यवाही के दौरान रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर आया है. युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है. सांसद रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है. एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रहा है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके.
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel