
एमपी बिरला सीमेंट ने किया दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
कंपनी ने दिया बिशेश्वरगंज के मधव सीमेंट को सबसे ज्यादा साढ़े छह लाख का बोनस
स्वतंत्र प्रभात
बहराइच(बिशेश्वरगंज) एम पी बिरला सीमेंट कम्पनी ने दीवाली मिलन समारोह का आयोजन बहराइच के होटल लेजर रिसोर्ट मे किया जिसमे कम्पनी ने बेहतर बिजनस करने वाले डीलरों व व्यापारियों को बम्पर दिवाली बोनस बांटे।कार्यक्रम की शुरुआत कम्पनी के अधिकारियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित से किया गया।
तत्पश्चात जिले के 110 डीलरों को दिल खोल कर 6 करोड़ पचास लाख रुपये का बोनस दिया।वहीं कंपनी ने बेहतर व्यवस्था के साथ आगंतुकों / व्यवसायियों के स्वागत सम्मान में कोई कमी न रहे इसके लिए मनोरंजन प्रोग्राम का भी ब्यवस्था किया तत्पश्चात सुरुचि आहार के साथ तोहफे देकर कार्यक्रम का शनिवार देर
रात समापन हुआ ।सबसे ज्यादा बोनस पाने वालों में बिशेश्वरगंज के प्रतिष्ठित ब्यवसाई माधव सीमेंट को साढ़े छह लाख का बोनस दिया।लखनऊ से आए हुए कम्पनी के अधिकारी रीजनल हेडं संदीप वर्मा , ब्रांच हेडं अरून शर्मा
, टेक्नीकल रीजनल हेडं अश्विनी प्रताप सिंह, टेक्नीकल ब्रांच हेडं संजीव मिश्रा,बहराइच शाखा प्रमुख अर्जुन शुक्ला, कंपनी के अधिकारी पवन पाठक,विपिन सिंह,सुधीर सिंह, सीताराम तिवारी,अजीत, अवनीकांत वाजपेयी, सोनू आदि लोग उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List