आशा बहुओं का पांचवें दिन सीएचसी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी ​​​​​​​

आशा बहुओं का पांचवें दिन सीएचसी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी ​​​​​​​

सरकार से मांग की कि हमें भी राज्य कर्मचारी का दर्जा प्रदान कर सम्मानित वेतनमान दिया जाए  । 


स्वतंत्र प्रभात 

सुदर्शन शुक्ल

सहजनवां पाली विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार मुख्यालय पर सोमवार को अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आशा बहुओं का पांचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । सभी ने सरकार से मांग की कि हमें भी राज्य कर्मचारी का दर्जा प्रदान कर सम्मानित वेतनमान दिया जाए  । 


  
स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ  कदम से कदम मिलाकर चलने वाली आशाओं के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है, जो यह ठीक नहीं है ।  हर स्वास्थ्य सेवाओं को आशा बहुएं अपनी जान जोखिम में डालकर  जमीन पर क्रियान्वित करती रहती हैं ।

 चाहे वह कोविड-19 हो, कुष्ठ ,टीबी या अन्य  संचारी रोग हो ।  भयमुक्त होकर अपना काम करती हैं । उनके पास भी परिवार है,सरकार को सोचना चाहिए । मांग पूरी न होने तक हम संघर्ष करतीं रहेंगी ।


 उक्त अवसर पर उर्मिला सिंह, श्यामा देवी, आशा देवी, अनुपमा सैनी, इंद्रेश पांडे, मालती देवी,माधुरी, दीपमाला, सरोज, इंदू  सिंह, रेखा देवी, इंद्रावती,मंजू देवी, शांति सिंह,आशापुरी, लीलावती शकुंतला सुनीता, मंजू गुप्ता, इंदुमती, सुमन , रेशमा अनारकली सुनीता प्रभादेवी माया देवी, विंध्यवासिनी देवी समेत कई आशा कार्यकत्रियां मौजूद रहीं ।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel