विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया की लोक अदालत में सुलभ एवं सस्ता न्याय मिलता है।


स्वतंत्र प्रभात 
 

हमीरपुर।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि आज दिनांक 22.10.2021 को दोपहर 02.30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लाक सरीला जनपद हमीरपुर में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, हमीरपुर सुदेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर रवि प्रताप चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी सरीला, तहसीलदार सरीला हमीरपुर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था के विरूद्ध कोई समस्या होने वाली परेशानियों से निपटने व जन सेवा से कोई परेशानी आ रही है तो स्थायी लोक अदालत में अपना मामला निपटा सकते है। लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया की लोक अदालत में सुलभ एवं सस्ता न्याय मिलता है।

 खण्ड विकास अधिकारी सरीला ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकत्री को खण्ड विकास स्तर पर संचालित विकास योजनाएँ जैसे किसान सम्मान निधि, मातृत्व सुरक्षा, पी०डी०एस० के तहत खाद्यान्न, मनेरगा, विधया पेंशन, मिड डे मील, प्रधानमंत्री आवास विकास योजना, राशन कार्ड योजना तथा पीड़ित दयाल योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसी के क्रम में सुदेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर ने पुलिस से जुड़ी समस्याओं से निपटने हेतु व ऑनलाइन एफ०आई०आर० के बारे में बताया राष्ट्रीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार से बताया व लीगल अवरनेस कार्यक्रम करने को गांव-गांव में जाकर डोर टू डोर जाकर टीमों को कार्य करने के लिए प्रेषित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा विधिक साक्षरता के कैम्प समय-समय पर लगते रहेगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel