बाराबंकी की ताजा टॉप ब्रेकिंग खबरे

बाराबंकी की ताजा टॉप ब्रेकिंग खबरे

इस मौके पर समिति के अलावा तमाम क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।


 स्वतंत्र प्रभात 
 

गोतौना हुआ खास! राजू भैया ने रचा इतिहास


सुधीर शर्मा की रिपोर्ट


लगातार 25 सालों से दुर्गा पूजा महोत्सव में अनवरत भजन संध्या का राजू भैया ने बनाया रिकॉर्ड पारितोषिक के रूप में मिली धनराशि करते हैं पूजा समिति को दान विलक्षण उपलब्धि पर राजू भैया का हुआ भव्य स्वागत

हैदरगढ़ बाराबंकी।गोतौना दुर्गा पूजा महोत्सव में माता रानी की कृपा से अनोखी उपलब्धि हासिल करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने लगातार 25 वर्षों तक भजन संध्या कर इतिहास रच डाला। भजन संध्या में पारितोषिक के रूप में मिली धनराशि को पूजा समिति को दान करने वाले राजू भैया का इस मौके पर समिति के अलावा तमाम क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।

शारदीय नवरात्र हो या चैत्र नवरात्र अथवा कोई भी धार्मिक पर्व या महोत्सव ।ऐसे किसी कार्यक्रम में एक भक्त कलाकार के द्वारा उसकी कला की लगातार प्रस्तुति हो। और वह सिल्वर जुबली तक पहुंच जाए! तो यह एक अनोखी उपलब्धि ही है!


 जी हां ऐसी ही विलक्षण उपलब्धि  सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने गोतौना दुर्गा पूजा समिति के प्रांगण में हासिल की है। गोतौना दुर्गा पूजा की शुरुआत की दूसरे वर्ष से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरफनमौला राजू भैया ने यहां पर माता रानी का गुणगान प्रारंभ कर दिया।

 उनका कार्यक्रम यहां पर इतना लोकप्रिय हुआ कि उन्हें सुनने के लिए पूरा गांव नहीं आसपास के अन्य गांव के लोग भी उमड़ते रहे। विसर्जन से 1 दिन पूर्व रात्रि में होने वाले राजू भैया के कार्यक्रम को माता के भक्तों का खूब आशीर्वाद मिला। उनके भजन तो लोगों को लुभाते ही हैं खासकर उनके द्वारा की गई अरदास तो लोगों के दिलों में उतर जाती है।

 कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया यहां पर कार्यक्रम करते और जो भी धनराशि पारितोषिक के रूप में उन्हें व उनकी टीम को मिलती वह उसे दुर्गा पूजा समिति को दान करते रहे । यह सिलसिला अनवरत चलता रहा । ना तो राजू भैया ने गोतौना दुर्गा पूजा समिति से पीछा छुड़ाया और ना ही समिति एवं स्थानीय भक्तों ने उनका पीछा छोड़ा। आखिरकार इस वर्ष 16 अक्टूबर को ऐसा दिन भी आ गया जब श्री भैया ने एक ही दुर्गा पूजा स्थान पर, एक ही पूजा समिति के प्रांगण में लगातार 25 वर्षों तक भजन संध्या आयोजित करने का इतिहास रच डाला।

 शायद ही ऐसी उपलब्धि अन्य किसी भक्त कलाकार के हिस्से में आई हो! जिसमें उसने एक ही धार्मिक महोत्सव में लगातार 25 वर्षों तक अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी हो। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने यह उपलब्धि हासिल कर ली।


 इस मौके पर 25वे भजन संध्या कार्यक्रम में राजू भैया का पूजा कमेटी एवं प्रलयंकर मंडल तथा क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिकों ने अंग वस्त्र तथा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस अजब गजब उपलब्धि को हासिल करने वाले राजू भैया ने बातचीत के दौरान कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि माता रानी ने मुझ पर ऐसी कृपा की। इसमें माता रानी का आशीर्वाद व पूजा से जुड़े हुए सभी छोटे से लेकर बड़े तक का सहयोग रहा।

 सभी भक्तों के सहयोग से ही यह ऐसा क्षण आया जिसमें मैंने माता रानी का गोतौना पूजा स्थल पर लगातार 25 वर्षों तक गुणगान किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मेरी भजन प्रस्तुति में संगीत का योगदान करने वाले अन्य कलाकारों को कमेटी के द्वारा उन्हें उनका मेहनताना दिया जाता है। लेकिन कार्यक्रम में पारितोषिक के रूप में मिली धनराशि दानपात्र में डाली जाती है।


 सनद हो कि राजू भैया पूजा समिति के आजीवन सदस्य भी है। राजू भैया की इस उपलब्धि पर बर्फानीस्वर समिति प्रधान कैलाश शर्मा ,भाजपा विधायक सतीश शर्मा, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह,रामदेव सिंह, युवा सपा नेता गौतम रावत,दुर्गा पूजा समितियों से जुड़े प्रदीप शुक्ला, पवन सिंह, दुखहरण सिंह, अमरेश सिंह, शिव सिंह, एसपी सिंह, राहुल योगी, नीलेश प्रधान ,प्रमोद सिंह, अतुल सिंह, गब्बर सिंह, 

सामाजिक कार्यकर्ता पाटेश्वरी प्रसाद, कीर्तनकार उदय प्रेमी, डब्बू अवस्थी, रमेश मौर्या, हनुमान विश्वकर्मा, अजीत सिंह, हसीब हिंदुस्तानी ,सिपाही लाल यादव, राहुल श्रीवास्तव, अजय साहू, श्यामू सिंह, आरपी सिंह, अजय कुमार ,मुन्ना सिंह,देवा सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रकाश आदि तमाम लोगों ने बधाई दी है।


 पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा दो अभियुक्तों को भेजा जेल


01 किलो 50 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार


बाराबंकी-
     थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा थाना मो0पुर खाला क्षेत्रान्तर्गत फूलपुर चौराहा सूरतगंज के पास से अभियुक्तगण  मो0 नाजिम पुत्र अब्दल रासिद निवासी कालाखेड़ा नखासा जनपद सम्भल  सुनील कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी इबादुल मुल्क थाना नखासा जनपद सम्भल को मय एक अदद ट्रक व 01 किलो 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। 

मसौली चौराहे पर अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष स्वराज सौरभ का हुआ भव्य स्वागत

बाराबंकी-

जनपद बाराबंकी कि विकासखंड मसौली के मसौली चौराहे पर अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री अरुणेश रावत जिला कोषाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि जिला महामंत्री सुमित वाल्मीकि ने मिलकर किया भव्य स्वागत


यहां पर अनुसूचित मोर्चा के  जिला महामंत्री महामंत्री अरुणेश कुमार रावत ने 2022 के चुनाव के संबंध में बताते हुए कहा की अभी तक जो भी सरकारी रही दलित समाज को नीचे निगाहों से देखा गया और जब से यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आए हैं सबसे हमारे अनुसूचित लोगों को सम्मान पूर्वक सम्मान मिल रहा है इसे हम लोग अपेक्षा करते हैं की दोबारा फिर 2022 में भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बने 

और योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाया जाए यहां पर मौजूद सदस्य मुन्ना लाल रावत मोहित सिंह बाबू कनौजिया सूरज रावत रवि कांत राज दिवाकर रावत आशीष कुमार सत्येंद्र कुमार वर्मा बादशाह एवं समस्त ग्राम के सदस्यगण मौजूद थे। 


पीएल पुनिया को कांग्रेस समिति का चेयरमैन बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर


हैदर गढ़ बाराबंकी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकप्रिय नेता छत्तीसगढ़ के प्रभारी माननीय पीएल पुनिया जी को उत्तर प्रदेश कांग्रेश चुनाव समिति का चेयरमैन बनाए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव गुड्डू राइन ने खुशी का इजहार किया है इस अवसर पर गुड्डू राईन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक अनुभवी दलित नेता कुशल राजनीतिज्ञ को उत्तर प्रदेश चुनाव की कमान देकर पार्टी संगठन को मजबूत करने 

की दिशा में निर्णायक कदम उठाया है और आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुत बेहतर प्रदर्शन करेगी और विशेषकर बाराबंकी जिले में कांग्रेस पार्टी के अधिकांश विधायक जीतेंगे इस अवसर पर पूर्व जिला महासचिव राजकुमार सिंह डिंपल सिंह देशराज सिंह डीके सिंह कमाल खान शिबू चौधरी इश्तियाक राइन आदि लोगों ने खुशी का इजहार किया।


रेल रोको अभियान को लेकर भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष नेता अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हैदर गढ़ बाराबंकी 18 अक्टूबर भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर एवं जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा के निर्देशानुसार रेल रोको आंदोलन के तहत हैदरगढ़ पुरानी तहसील  शिव मंदिर पर बैठक करने के बाद पैदल मार्च करते हुए रेलवे स्टेशन हैदर की तरफ जाने लगे।

 बस स्टैंड के आगे पुलिस क्षेत्राधिकारी व  कोतवाली प्रभारी द्वारा किसानों को रोककर माननीय राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी हैदरगढ द्वारा ले लिया गया और ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजने का आश्वासन दिया गया


किसानों ने  तीनों  काले कानून सरकार से वापस लेने की मांग दोहराई।  इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष डा हरी रामपाल उपाध्यक्ष रामदेव  ब्लॉक महासचिव राजेश कुमार यादव  नगर अध्यक्ष रहीस भाई ग्राम अध्यक्ष कमलेश फतेहगंज राम सुमिरन कल्लू रामसेवक रामेश्वर तारागंज फूलचंद राम बहादुर पाल 

 रामदेव चंद्रपाल राम सागर पूर्णमासी पुट्टी लाल रामनिवास वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री राम रामदेव बल्लूपुर श्याम लाल हरिशचंद सतरोहण लाल गया प्रसाद फुल चौरा साबिर कनवा रमजान अली  शत्रुहन बमरौली ग्राम सेवक कमालुद्दीन मल्हार श्याम लाल भागीरथ टिकुरी गगाबक्स सिंह समसेर बाबा  आदि लोगों ने संबंधित किया। 

दानिश सिद्दकी ,अयाज खां व नेहा सिंह आनंद को मिली नई जिम्मेदारी 

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले बेलहरा चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां व युवा नेत्री नेहा सिंह आनंद को सपा मुखिया  अखिलेश यादव जी ने युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है, अपने क्षेत्र से इस युवा नेता के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे प्रतिनिधित्व होने पर क्षेत्र के ही नही पूरे जनपद के सपा कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड गयी, अयाज खां के घर बधाई देने वालो का तांता लगना शुरु हो गया है। वहीं बाराबंकी शहर निवासी दानिश सिद्दीकी को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। 

मालूम हो कि बेलहरा कस्बे के मो0 पट्टी निवासी अयाज खां समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता है, उनकी जनता के बीच गहरी पकड को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने उन्हे अनेको पदों पर सुशोभित किया। संगठन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को अयाज खां ने बहुत ही तत्परता के साथ निभाया, जनता के बीच उनकी एक अलग ही पहचान है। उनकी मिलनसार छवी के कारण ही समाजवादी पार्टी के टिकट पर उनकी मां ने सत्ताधारी भाजपा के काफी दबाव के बाद भी बेलहरा चेयरमैन का 

चुनाव जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। पार्टी के प्रति समर्पण व सेवाभाव के चलते सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देष पर उन्हे युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है। अपने मनोनयन पर अयाज खां ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी है उसका मैने पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ हमेषा ही निर्वहन किया है जिसके फलस्वरुप पार्टी हाईकमान द्वारा मुझ पर भरोसा जताकर जो बडी जिम्मेदारी दी गयी है 

उसका मै पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। आगामी विधानसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी को जिताने के लिये मेरे द्वारा पूरे प्रदेश का दौरा कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। पार्टी की मजबूती व जीत ही मेरा लक्ष्य है जिसे पूरा करने के लिये मै कभी पीछे नही हटूंगा। अपने जनपद से तीन युवाओं को बडे पद पर प्रतिनिधित्व मिलने पर क्षेत्र के ही नही पूरे जनपद के सपा नेता व 


कार्यकर्ताओं मे खुशी का माहौल है लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे है। अयाज खान व नेहा सिंह आनंद के युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव और दानिश सिद्दीकी के मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर पूरे जनपद की जनता में खुशी का माहौल है। 

पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवाई, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, राजा राजीव सिंह, पूर्व सांसद राम सागर रावत, जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज, सदर विधायक सुरेश यादव, विधायक गौरव रावत, राम मगन रावत, जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड शाफे जुबेरी, विधान सभा अध्यक्ष डॉक्टर लवकुष यादव, मोल्हेराम यादव, सपा नगर अध्यक्ष फतेहपुर नसीम गुड्डू, उदय भान रावत, बेलहरा नगर अध्यक्ष सुनील सोनी, सलमान वारसी, देशराज रावत, अनिल वर्मा,

 सुरेश यादव, विनीत सिंह, जफरुल इस्लाम पप्पू, ओम प्रकाश यादव, जुनेद सिद्दीकी, अली अहमद, बब्लू, अजय सभासद, नसीर आलम, अरशद खान, शादाब खान, इंद्रेश रावत, विनय सिंह, बेताब खान, छोटू, जमील अंसारी, इम्तियाज मलिक, अहमद खान, शहजादे, अकील कल्लू, रमेश यादव, डीडीसी ललित वर्मा, राजकुमार सिंह, रंजीत यादव, इशरत जमाल, मनोज, सरोज वर्मा, चंदन यादव, असगर मंसूरी, राम समुझ यादव, एकराम, जहीर, हारून खान, जेम्स यादव, राम लखन यादव, पंकज वर्मा आदि ने तीनों युवा नेताओं को मुबारकबाद देते हुए मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

समाजवादी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत हुए: पौरुष कुमार सिंह

रामसनेहीघाट  बाराबंकी।  समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड  राष्ट्रीय सचिव पद पर पूरेडलई के सोनबरसा निवासी पौरुष कुमार सिंह को मनोनीत किए जाने से  पूरे जनपद के साथ दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी व हर्ष व्याप्त है युवा व पार्टी के कद्दावर नेताओ ने पार्टी  नेतृत्व को बधाई दी है।


       ज्ञात हो कि पौरुष सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई की। 2015 में जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की,शुरू से वह गरीबो मजलूमों तथा अन्नाय के प्रति आवाज उठाते रहे है पार्टी के निर्देश पर सघर्ष करना उनके रगों में बसा है उनके संघर्षों और युवाओं में लोकप्रियता को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने उन्हे समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड का राष्ट्रीय सचिव नामित किया है।


 बातचीत में उन्होने कहा सभी वर्गों के सहयोग से पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा। केंद्र, प्रदेश की जनविरोधी नीतियों को आमजन के बीच उजागर किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने की चेतावनी दी। कहा पार्टी किसानों को समर्थन देती है। 


मांग पूरी नहीं होने पर जिला स्तर पर किसानों के समर्थन में आंदोलन किया जाएगा।कहा कि आज देश में जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटकर गरीब, किसान, मजदूर वर्ग की अनदेखी कर राजनीति की जा रही है। कहा कि सर्व समाज को साथ लेकर पूरे मुल्क को एक सांचे में ढालने का काम करने की जरूरत है।

 इस दौरान उन्होने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और मजबूत बनाने पर जोर दिया। पार्टी कार्यकर्ता दुर्गेश प्रताप सिंह, अंकित सिंह, बबलू यादव, सोनू यादव, दान बहादुर सिंह चंदन सिंह, विनय शुक्ल ,रवि शुक्ल, आलोक मिश्र डॉ एम एल गुप्ता,  पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिन्नू जायसवाल ,पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह,सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया और पार्टी के शीश  नेतृत्व को बधाई दी है।


अमन सिंह चौहान बने भाजपा मंडल संयोजक क्षेत्र में खुशी की लहर।


हैदरगढ़ बाराबंकी। हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़भित्ती गांव निवासी अमन सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग के जिला अध्यक्ष बाराबंकी पारस त्रिपाठी द्वारा हैदरगढ़ मंडल संयोजक आईटी सेल नियुक्त किया गया हैं।


 नियुक्ति के दौरान जिला संयोजक आईटी विभाग पारस त्रिपाठी ने बताया कि नियुक्ति इनके कार्यों को देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश की संस्तुति पर की गई हैं। वहीं अमन सिंह चौहान क़ो भाजपा मंडल संयोजक बनाये जाने पर हैदरगढ़ मंडल में खुशी की लहर हैं। 


हैदरगढ़ मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू भैया, रामदेव सिंह प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, कुवंर रामानंद सिंह प्रधान प्रतिनिधि, संतोष श्रीवास्तव, विनय प्रताप सिंह, बृजेश सिंह, दुर्गा सिंह, आलोक तिवारी, कुलदीप सिंह, सुभम सिंह, सौरभ सिंह, अनुज सिंह सहित तमाम लोगों ने नई जिम्मेदारी मिलने उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel