जनपद के समस्त विद्यालय और आंगनबाड़ी सेंटरों का एक साथ औचक निरीक्षण

जनपद के समस्त विद्यालय और आंगनबाड़ी सेंटरों का एक साथ औचक निरीक्षण

प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन संख्या 93 के सापेक्ष 50 बच्चे उपस्थित पाए गए। 



स्वतंत्र प्रभात


अंबेडकर नगर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कटेहरी ने लगभग आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय कटेहरी के कैंपस आंगनबाड़ी केंद्र कटेहरी प्रथम और कटेहरी द्वितीय का निरीक्षण हुआ।जहां पर नामांकित 40 बच्चों के सापेक्ष 18 और 42 के सापेक्ष 16 बच्चे उपस्थित पाए गए। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय कुरमीडीह के प्रांगण में 


चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्र गौरव बसंतपुर प्रथम एवं द्वितीय का निरीक्षण हुआ जहां पर कार्यकत्री उमा देवी और कृष्णावती देवी उपस्थित मिली।यहां पर बच्चे 48 के सापेक्ष 14 और 32 के सापेक्ष 15 मिले। प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन संख्या 93 के सापेक्ष 50 बच्चे उपस्थित पाए गए। 


जहां पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सहायक अध्यापक मनोज कुमार, शिक्षामित्र राम सिंगार, अध्यापिका बबीता, ग्राम प्रधान दीपक कुमार की उपस्थिति में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को हाथ धोने की विधि का डेमो करके सिखाया और यह निर्देशित किया के कुछ भी खाने से पहले सबको अपना हाथ साबुन से धोना चाहिए और इसके बाद हवा में उठा करके एक 2 मिनट तक हाथ को सुखा लेना चाहिए कहीं किसी तौलिए में हाथ नहीं सुखाना है। 

सीडीपीओ ने बताया की आंगनबाड़ी विभाग की गतिविधियों में आज हैंड वास का दिन था इसलिए हैंड वास कराया गया।यदि हम बिना हाथों को साफ किए कुछ भी खाएंगे तो विभिन्न बीमारियों के शिकार हो सकते हैं और हमारे शरीर का पोषण की स्थिति ठीक नहीं रहेगी। हम दस्त पेचिश कालरा के शिकार हो जाएंगे। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय अहिरौली में चल रहे 


आंगनबाड़ी केंद्र अहिरौली फर्स्ट और अहिरौली द्वितीय की चेकिंग की गई जहां पर 40 के सापेक्ष 16 बच्चे और 37 के सापेक्ष 15 बच्चे उपस्थित पाए गए वहीं पर सीडीपीओ ने शकुंतला वर्मा और हेमलता मिश्रा से भाव गीत करा कर बच्चों को सामान्य चीजों की जानकारी कराने का प्रयास किया।इसके पश्चात कटघरवा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया।जहां पर मीना श्रीवास्तव बच्चों के साथ उपस्थित मिली।


सीडीपीओ बलराम सिंह ने बताया की क्योंकि निदेशालय से 2 दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी केंद्र संचालन का दिशा निर्देश दिया गया है।इसलिए अग्रिम आदेश तक सप्ताह में 2 दिन सेंटर चलाए जाएंगे। इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र का निर्देश है 

कि सभी सीडीपीओ और मुख्य सेविका फील्ड में जाकर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें और साफ सफाई के साथ केंद्रों का संचालन करवाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि कोविड़ के कारण बहुत दिनों से स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बंद थे। इसलिए बच्चों के अंदर अब स्कूलों और केंद्र में आने के लिए उपयुक्त वातावरण बनाया जाए और आने वाले बच्चों का स्वागत किया जाए। जिससे केंद्र पर उनके ठहराव की समस्या समाप्त हो सके।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel