
एसडीएम पयागपुर ने मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत दुर्गा पूजा स्थलों एवं विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण
शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में जाकर प्रमुख स्थानों का भी लिया जायजा
स्वतंत्र प्रभात
बिशेश्वरगंज बहराइच कोविड 19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के क्रम में त्यौहारों पर कुछ वरीयता मिली लेकिन पूर्णतया छूट नहीं । जनपद के तहसील पयागपुर के उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में जाकर प्रमुख स्थानों का जायजा लिया।आपको बताते चले कि उपजिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती के नेतृत्व में क्षेत्र के उन सभी स्थानों का जायज़ा लिया गया जहाँ मूर्ति विसर्जन होना निर्धारित है
उन्होंने दुर्गा पूजा एवं विसर्जन के दृष्टिगत दुर्गा पूजा स्थलों एवं विसर्जन स्थलों क्रमशः झुलाघाट विशेश्वरगंज फूलमती घाट पयागपुर स्थलों का निरीक्षण किया एवं ब्लॉक ,विद्युत विभाग ,नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश निर्गत किए ।
विसर्जन स्थल हेतु सफाई ,अच्छा रास्ता ,सुगम रास्ता, विद्युत व्यवस्था ,घाटों की मरम्मत, गोताखोर, बोट ,पब्लिक अनाउंसिंग सिस्टम, मेडिकल कैंप ,बैठने की व्यवस्था, वाटर टैंक आदि आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया ।
श्री भारती ने उपर्युक्त मौके पर कहा कि त्यौहार आस्था का प्रतीक है उन्माद का नहीं, इसलिए गाइड लाइन का पालन करते हुए शांति पूर्वक मनाये त्योहार शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए अराजकतत्वों को भी चिन्हित करें ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List