मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने को कहा गया है। 


स्वतंत्र प्रभात 



हमीरपुर-

      श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यान्वयन समिति की   बैठक  सम्पन्न की गयी है। बैठक में असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराकर निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने को कहा गया है। 

पंजीयन हेतु ई-श्रम कार्ड बनाया जायेगा, जो सी०एस०सी० एवं स्वयं भी वर्कर बना सकते हैं, जिसकी वेबसाइड www.eshram.gov..om पर बना सकते हैं, जिसमें दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, घरेल, कर्मकार, कूड़ा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाले फुटकर सब्जी फल फूल विक्रेता, चाय, चाट ठेला लगाने वाले, नट नटनी, रसोईया, हड्डी बीनने वाले, 


रिक्शा चालक आंगनवाड़ी कार्य कारणी आशा इसी प्रकार कुल 45 कटेगरियां दी गयी हैं, जो संलग्न है। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष श्रम प्रवर्तन अधिकारी, नोडल अधिकारी, सी०एस०सी० प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारीगण जनपद हमीरपुर बैठक में उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel