खूंखार बंदर को वन विभाग ने पकड़ा

खूंखार बंदर को वन विभाग ने पकड़ा

दर्जन ग्रामीणों को काटकर घायल कर चुका था।


स्वतंत्र प्रभात 
 


सुदर्शन शुक्ला

सहजनवा गोरखपुर । पिपरौली ब्लाक के ग्राम पंचायत बडगहन गांव में एक खूंखार बंदर के आतंक से ग्रामीण भयभीत थे। इसके आतंक से ग्रामीण देख कर भाग खड़े होते थे। करीब एक दर्जन ग्रामीणों को काटकर घायल कर चुका था।


 ग्रामीणों ने बंदर को पकड़ने के लिए वन विभाग को जानकारी दी। वन विभागवकी टीम बड़गहन पहुची और बंदर को पकड़ने का प्रयास किया । लेकिन सफलता नही मिली। इसके बाद वन विभाग की टीम ने बंदर पकड़ने वाले एक शिकारी को गांव पर बुलाया शिकारी द्वारा तानाबाना बुनने के बाद वन विभाग की टीम की मदद से बंदर को पकड़ा गया। और उसे जंगल मे छोड़ने के लिए लेकर चली गयी


टीम में वन दरोगा विजय कुमार शुक्ल वन रक्षक मुनीलाल नरेंद्र राय राजेश यादव शामिल थे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel