बाबा बादशाह दास का निधन गांव में शोक कि लहर

बाबा बादशाह दास का निधन गांव में शोक कि लहर

अपनी विवाहित लड़की व दमाद से आपसी विवाद होने के कारण वें


स्वतंत्र प्रभात 
 

रुपईडीहा बहराइच । रविवार को लगभग 3:15 बजे ग्राम पंचायत रंजीत बोझा निवासी व पचपकड़ी ग्राम पंचायत में खूबा कुंआ स्थित मंदिर के पुजारी बादशाह दास बाबा का स्वर्गवास हो गया। वे 56 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज सोमवार उनके गांव रंजीतबोझा में किया गया इधर कुछ दिनों से वह अपनी विवाहित लड़की व दमाद से आपसी विवाद होने के कारण वें टेंशन में चल रहे थे। उनका इलाज भी चल रहा था।

इलाज के दौरान उनके निजी आवास रंजीतबोझा में देहांत हो गया। बादशाह दास बाबा की शव यात्रा मैं नेपाल राष्ट्र के लोग भी भारी संख्या में शामिल हुए श्री दास बाबा की अंतिम विदाई देने वालों में रुपईडीहा हनुमान मंदिर के

पुजारी हनुमान दास, विभिन्न मंदिरों से आए साधू ,महात्मा रिश्तेदार प्रधान गब्बर वर्मा, नेपाली बर्मा, ज्वाला प्रसाद बर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रधान योगेंद्र वर्मा, नईम खान, रईस अहमद, सियाराम व आस-पास क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों  शामिल रहे।

   

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel