कृषि कानून के खिलाफ,भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे भाकपा माले कार्यकर्ता

कृषि कानून के खिलाफ,भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे भाकपा माले कार्यकर्ता

मंहगाई, बिजली बिल, रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर भी नाराजगी जताई। 


स्वतंत्र प्रभात 
 

मड़िहान, मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान बाजार में केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून बिल के खिलाफ, विपक्षी पार्टियों द्वारा सोमवार को किसानों के समर्थन में सम्पूर्ण भारत बंद का आह्वान किया है।


 मड़िहान में माले के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर कर सम्पूर्ण भारत बंद का किया समर्थन। मिर्जापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग को जाम कर अपना विरोध जताया। भारत बंद के समर्थन में मड़िहान में उतरे माले कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध के साथ-साथ मंहगाई, बिजली बिल, रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर भी नाराजगी जताई। 

कोरोना काल में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा, स्वास्थ्य उपकेंद्रों सहित सभी अस्पतालों की स्थिति में सुधार, जीडीपी का छह प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च, 19 लाख रोजगार देने का वादा पूरा करने की मांग की।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel