चिल्ला थाना पुलिस ने 74300 जाली नोटों के साथ में 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार ।

चिल्ला थाना पुलिस ने 74300 जाली नोटों के साथ में 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार ।

चिल्ला पुलिस द्वारा बीती देर शाम को सन्दिग्ध वाहनों


स्वतंत्र प्रभात 
 

।बाँदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन व सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा के निकट पर्यवेक्षण तथा चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुद्रण बनाये रखने हेतु अपराध एवं अपराधियों  पर अंकुश लगाने हेतु चलायें जा रहे अभियान के तहत चिल्ला पुलिस द्वारा बीती देर शाम को सन्दिग्ध वाहनों

की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के पलरा गांव के नरी मोड़ के पास में एक चार पहिया वाहन में बैठे दो लोगो के पास से 74300 जाली नोट बरामद किए गए।पकड़े गए दोनों लोगो मे से एक व्यक्ति जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के नरी गांव का जगभान पुत्र रज्जू तथा राजा राम प्रजापति पुत्र अयोध्या निवासी उटिया थाना कबरई जनपद महोबा 

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया  Read More मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 


था।पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 74300 रुपये थे जिसमें से 500 के 52 नोट तथा 100 के 483 नोट व एक मदद मोबाईल फोन बरामद हुआ है।दोनों अपराधियों पर थाना में अपराध संख्या 84/21 धारा 489B/489C का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

रेलवे नौकरी घोटाले का मास्टरमाइंड बेनकाब, गैंगस्टर की 1 करोड़ की कोठी जब्त Read More रेलवे नौकरी घोटाले का मास्टरमाइंड बेनकाब, गैंगस्टर की 1 करोड़ की कोठी जब्त


पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि जाली नोट तुषार गुप्ता निवासी बजंरग चौक जनपद महोबा से लेकर सभी जाली नोटों को आस पास के जिलों में उपलब्ध व्यक्तियों को देते हैं तथा स्वयं इसका उपभोग करते हैं।


वही पुलिस को पूछताछ में राजा राम प्रजापति ने बताया की यह जाली नोट नरेश निवासी बीवार जनपद हमीरपुर व प्रयागराज के रहने वाले आकाश जो रामनगर में रहता है को उपलब्ध करते हैं जिनके बदले में नरेश व आकाश असली नोट देते हैं।


राजाराम  प्रजापति ने बताया कि एक लाख नकली नोट देने पर 20 से 30 हजार असली नोट मिलते हैं।राजाराम प्रजापति ने बताया कि नरेश ने आज ही खाते में 11000 रुपये असली नोट डाले है।पिछले महीने आकाश को 2.50 लाख नकली नोट दे चुके हैं।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel