बुद्ध पार्क के निर्माण पर लगाई गई रोक हटाई जाये अन्यथा होगा आंदोलन

बुद्ध पार्क के निर्माण पर लगाई गई रोक हटाई जाये अन्यथा होगा आंदोलन

उपजिलाधिकारी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री को दिया गया है।


स्वतंत्र प्रभात 
 

महमूदाबाद-सीतपुर गत 19 सितम्बर से धरने पर बैठे है लोग लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक कोई सुधि नही ली है।महमूदाबाद के ग्राम कंडी भौरी में बहुजन आदमी पार्टी व संभ्रांत लोगों के द्वारा अपना पैसा लगाकर किये जा रहे बुद्ध पार्क के निर्माण पर तहसील प्रशासन द्वारा जो रोक लगाई गई है उस रोक को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री को दिया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम भौरी में बहुत सुंदर व दिव्य बुद्ध विहार बन सके ऐसी एक योजना सरकार द्वारा बनाई जाए तथा गावँ में रहने वाले सभी सदस्यों ने जिस प्रकार बुद्ध पार्क के निर्माण को लेकर सहयोग किया है उसी प्रकार सरकार सहयोग करे,

साथ ही साथ ज्ञापन में चेतावनी दी गयी है कि यदि तीन दिवस में उनकी मांगें नही मानी गयी तो पार्टी आंदोलन करने पर विवश होगी। निर्मित होने वाले बुद्ध पार्क को लेकर ज्ञापन देने वालों में रामचंद्र, बाबूराम, ओमप्रकाश, कमलेश भारती, रामनरेश, देशराज आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel