ख़बर का हुआ असर 1 लाख 74 हज़ार रुपये जुंआ राशि समेट 5 जुआरी हुए गिरफ्तार

ख़बर का हुआ असर 1 लाख 74 हज़ार रुपये जुंआ राशि समेट 5 जुआरी हुए गिरफ्तार

पाँच अभियुक्तगणों  के 52 अदद ताश के पत्ते व 1,55,500/- रुपये माल फड़ व 18,500 रुपये जामा तलाशी सहित गिरफ्तार किया गया  गिरफ्तारी व बरामदगी के  सम्बन्ध में  थाना  हाजा  पर  मु0अ0सं0 717/22 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया


स्वतंत्र प्रभात

उन्नाव थाना कोतवाली सदर पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा पाँच अभियुक्तगणों  के 52 अदद ताश के पत्ते व 1,55,500/- रुपये माल फड़ व 18,500 रुपये जामा तलाशी सहित गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को थाना कोतवाली सदर पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम दरबारी खेड़ा में लाला यादव पुत्र हरीराम यादव के बन्द कारखाना परिसर से पाँच अभियुक्तगणों  के 52 अदद ताश के पत्ते व 1,55,500/- रुपये माल फड़ व 18,500 रुपये जामा तलाशी सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के  सम्बन्ध में  थाना  हाजा  पर  मु0अ0सं0 717/22 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel