गंगा में चार युवक डूबे, एक की मौत, मृतक का एक दिन बाद मिला शव

गंगा में चार युवक डूबे, एक की मौत, मृतक का एक दिन बाद मिला शव

गंगा में चार युवक डूबे, एक की मौत, मृतक का एक दिन बाद मिला शव


स्वतंत्र प्रभात-

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कनिकामऊ निवासी चार युवक बीते शुक्रवार शाम फत्तेपुर गांव के सामने गंगा नहाने गये थे। जहां चारों गहरे पानी में डूबने लगे। किसी तरह तीन को घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। वहीं एक युवक तेज धारा में बह गया। शनिवार देर शाम उसका शव गोताखोरों ने गंगा से निकाला। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है। डाक्टर रविवार को शव का पोस्टमार्टम करेंगे। कनिकामऊ निवासी अमन नाई (19), रमेश लोध (20), गोलू लोध (25), सूबेदार राठौर (20) एक साथ फत्तेपुर गांव के सामने गंगा नहा रहे थे। तभी अमन गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के चक्कर में सभी डूबने लगा। चार युवकों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने गंगा में छलांग लगाई और किसी तरह रमेश, गोलू, सूबेदार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। रमेश को होश न आने पर परिजन आनन् फानन् में उसे जिला अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। होश में आने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel