
युवक की गोली मारकर हत्या, एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
नुसार देर रात एक 28 वर्षीय दलित युवक को अज्ञात बदमाशों के द्वारा कनपटी पर सटाकर असलहे से गोली मार दी गई

स्वतंत्र प्रभात
अमेठी। जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है जहाँ एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात एक 28 वर्षीय दलित युवक को अज्ञात बदमाशों के द्वारा कनपटी पर सटाकर असलहे से गोली मार दी गई। बताते चलें की 28 वर्षीय धर्मेंद्र कोरी पुत्र तुलसीराम संग्रामपुर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के ग्रामसभा पूरे तालुकदार मजरे गोरखापुर के निवासी थे। वह अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव पूरब गांव में अपने ससुराल गए हुए थे वहीं से 25 जुलाई की रात्रि लगभग 8:30 बजे जिया लाल वर्मा निवासी आम पोखर के साथ मोपेड से घर से निकले।
जिसके बाद रात मे लगभग 12 बजे के आसपास पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की युवक को गोली मार दी गई है। जिस पर ढूंढते हुए पुलिस ननकू दास की कुटी के पास सरैया रामगढ़ मार्ग पर मौके पर पहुंची और युवक को उठाकर जिला अस्पताल ले गई। जहां पर पहुंचते ही डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर हीं पर मृतक युवक के ससुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए जिया लाल वर्मा द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर नीरज गौतम ने बताया कि उस समय इमरजेंसी में मैं ही ड्यूटी कर रहा था। रात मे लगभग 2:35 पर मरीज लाया गया। जब मैंने उसे देखा तो उसको कान के पास में गोली लगी हुई थी। देखने पर पता चल रहा था कि उसको गोली लगे हुए काफी समय बीत चुका है। लगभग 3 से 4 घंटे बीतने के बाद वह यह पहुंचा था जब मरीज यहां पर पहुंचा था तो उसकी पल्स बिल्कुल खत्म हो चुकी थ और उसकी जान जा चुकी थी।
पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और उनके साथ इस दौरान अमेठी क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर सहित भारी पुलिस बल तैनात दिखा। घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा है की कतिपय तथ्य प्रकाश में आ रहे हैं विवेचना चल रही है साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही किया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List