युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज

युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज


लालगंजः

रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेरूई से एक किशोरी के गायब होने के मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।पूरे विजय सिंह मजरे मेरूई गांव निवासी व्यक्ति का आरोप है कि उसकी भतीजी को 26 जुलाई की रात गांव का युवक संजय पाल बहला फुसलाकर भगा ले गया है।

 भतीजी का सुबह दस बजे फोन आया जिसमे उसने बताया कि आरोपित संजय पाल उसे रात में अपने साथ कहीं ले आया है। इसके बाद फोन स्विच आफ हो गया। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|