नदी पुल से गिरने से हुई 39 वर्षीय युवक दशरथ हेम्बरम की हुई घटना स्थल पर ही मौत
युवक अपने गांव से पाकुड़िया की ओर आ रहा था अंत्य परीक्षण हेतु 28जुलाई को शव को भेजा पाकुड़
स्वतंत्र प्रभात
प्रखण्ड मुख्यालय पाकुड़िया से 3 किलो मीटर दूर चौकीसाल एवम रामदेव कुंडी गांव के बीच बाडू नदी पुल से गिरने के से 39 वर्षीय एक युवक दशरथ हेम्बरम की दर्दनाक मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक 27 जुलाई की संध्या को नलहाटी थाना पश्चिम बंगाल के गोबराजली गांव से वह युवक पाकुड़िया की ओर अपनी मोटर साईकिल से आ रहा था। इसी क्रम में पुल के निकट तीखा मोड़ के पास वाइक का संतुलन बिगड़ गया और पूर्व दिशा की ओर नदी में जा गिरा। करीब 30 फीट नीचे गिरने उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। सूचना मिलने पर पाकुड़िया पुलिस शव को थाना लाई तथा शव को बुधवार को अंत्यपरीक्षण के लिए
पाकुड़ भेज दिया। थाना प्रभारी से सम्पर्क नहीं हो पानी से और विशेष जानकारी नहीं मिल पाई।बताते चलें कि उक्त नदी पुल की रेलिंग पूर्व दिशा की ओर दो साल से ध्वस्त पड़ी है। इससे पहले भी टूटी रेलिंग के निकट से एक 407 वाहन नदी में गिर गया था। हालांकि उस घटना में किसी जान माल की हानि नहीं हुई थी पर 27 की संध्या को एक युवक की मार्मिक मृत्यु हो ही गयी। रेलिंग नहीं रहने के कारण पुल के पहले काफी घुमाव मोड़ है।लोगों का मानना है कि टूटी रेलिंग की मरम्मती शीघ्र की जानी चाहिए ताकि आगे और कोई घटना न घटे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List