दिवंगत बिहार केसरी रामधनी यादव की स्मृति में पुत्र ने आयोजित किया पाँच दिवसीय टूर्नामेन्ट

दिवंगत बिहार केसरी रामधनी यादव की स्मृति में पुत्र ने आयोजित किया पाँच दिवसीय टूर्नामेन्ट

स्व० रामधनी पहलवान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का समापन युवा राजद के प० चम्पारण के जिलाध्यक्ष हैं पप्पू यादव पहलवान रामधनी की स्मृति में आयोजित श्रृंखलाबद्ध खेल प्रतियोगिता में उमड़ा भारी जन सैलाब आकर्षक पुरस्कारों से क्रिकेट खिलाड़ियों में हर्ष की लहर – स्वतंत्र प्रभात ( नसीम खान ‘ क्या’) बगहा, प० चम्पारण। बगहा- 2 प्रखण्ड

स्व० रामधनी पहलवान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का समापन

युवा राजद के प० चम्पारण के जिलाध्यक्ष हैं पप्पू यादव

पहलवान रामधनी की स्मृति में आयोजित श्रृंखलाबद्ध खेल प्रतियोगिता में उमड़ा भारी जन सैलाब

आकर्षक पुरस्कारों से क्रिकेट खिलाड़ियों में हर्ष की लहर

धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता

– स्वतंत्र प्रभात
( नसीम खान ‘ क्या’)

सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक  Read More सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक 

बगहा, प० चम्पारण। बगहा- 2 प्रखण्ड के जीतपुर में अस्सी के दशक में बिहार प्रान्त से कुश्ती के क्षेत्र में बिहार केसरी तगमें से नवाजे गये दिवंगत प्रसिद्ध पहलवान।

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

रामधनी यादव की स्मृति में उनके पुत्र पप्पू यादव की ओर से 25 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का भव्य आयोजन किया गया।

जानकारी को अनुसार इस मैच में कुल आठ क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें फाइनल में पहुँची क्रमश: प्रतापपुर और जीतपुर टीम में मंगलवार 29 दिसम्बर को रोचक मुकाबला देखने को मिला।

बताते चले सूँझ-बूझ से सम्भलकर खेलते हुए प्रतापपुर टीम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जीतपुर क्रिकेट टीम को तीन विकेटों से पराजीत करते हुए, इस टूर्नामेन्ट का कप और शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया।

 

एक बात और यह दिलचस्प रही कि पिता की स्मृति में राजनीति में कूदे उनके पुत्र पप्पू यादव ने मैच में शामिल सभी टीमों को आकर्षक उपहार देते हुए जहाँ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

वहीं विजेता दल के प्रत्येक खिलीड़ियों को एक-एक मोबाइल फोन भेंट किया। पुरस्कार वितरण स्वयं पप्पू यादव ने अपने हाथों किया।

इस भव्य क्रिकेट टूर्नीमेन्ट के आठों टीम को स्व० रामधनी पहलवान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आयोजक द्वारा एक-एक बल्ला, एक-एक गेंद के साथ हीं प्रत्येक खिलाड़ियों को पैन्ट-शर्ट का कपड़ा भेंट किया गया।

जबकि, मैन आफ द सिरीज को सायकिल तथा मैन आफ द मैच को एक अदद मोबाइल सेट के अतिरिक्त कपड़ा भेंट किया गया।

वहीं, उप विजेत टीम को आयोजक की ओर से एक-एक सेट कपड़ा के साथ पाँच सौ रूपये नगद पुरस्कार स्वरूप भेंट किये गये।

पुरस्कार वितरण के समय रामधनी यादव अमर रहे तथा पप्पू यादव जिन्दाबाद के नारों से जीतपुर बंजरिया क्षेत्र गुँजायमान रहा।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel