
वीरता पुरस्कार धनराशि चेक एडीएम सिटी ने शहीद के पत्नी को सौंपा
अधिकारी, विनीत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, (नगर) राकेश भारती, व बैजनाथ गुप्ता उपस्थित थे
स्वतंत्र प्रभात
गोरखपुर , सेना मेडल प्राप्त शहीद राधा प्रसाद पांडेय धर्मपत्नी एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर वीरता पुरस्कार धनराशि का चेक उपलब्ध कराया गया। श्रीमती मालती देवी को उनके स्वर्गीय पति शहीद राघव प्रसाद पाण्डेय (सेना मैडल) को वीरता पुरस्कार की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। शहीद पांडेय भारत चीन युद्ध 1967 नाथुला में शहीद हुये थे और सेना मैडल से सम्मानित किया गया था। नागेन्द्र नाथ पाण्डेय,
मेन्शन-इन-डिसपैच को वीरता पुरस्कार की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। इन्हे भारत-पाक युद्ध में अद्वितीय योगदान के लिए मेंशन इन डिस्पैच से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर विंग कमाण्डर मुकेश तिवारी (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, अधिकारी, विनीत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, (नगर) राकेश भारती, व बैजनाथ गुप्ता उपस्थित थे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List