
एसआरएन में जूनियर डाक्टरों व पैथालॉजी कर्मियों में मारपीट
उनकी पुलिस से भी हुई, मेडिकल कालेज के बाहर काफी भीड़ जुट गई
स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज एसआरएन हास्पिटल में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के कर्मचारियों और जूनियर डाक्टरों में मारपीट हुई। यह घटना सोमवार की दोपहर हुई। उस समय वहां मरीजों और तीमारदार भी मौजूद थे। एसआरएन अस्पताल के पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने किसी बात को लेकर सुबह 11 बजे इमरजेंसी मेडिकल आफीसर को पीट दिया। इसकी जानकारी जूनियर डाक्टरों को हुई तो वे मेडिकल कालेज परिसर में इकट्ठा हो गए। जूनियर डाक्टरों ने माइक्रो बायोलाजी लैब के सामने पैथालाजी डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को पिटाई करने की नीयत से दौड़ा लिया। जूनियर डाक्टरों के हाथ में डंडा और लोहे की राड थी। उधर पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के कर्मचारी भी जुट गए। फिर दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। एसआरएन अस्पताल में मारपीट की सूचना पर जार्जटाउन सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस डाक्टरों को शांत करने का प्रयास कर रही है। हालांकि वे किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं हैं। |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List