गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी 80 किमी होगी कम,सीएम योगी आदित्यनाथ किए नए पुल का लोकार्पण

गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी 80 किमी होगी कम,सीएम योगी आदित्यनाथ किए नए पुल का लोकार्पण

280 से 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती थी।सेतु निगम ने बनाया पुल-सरयू नदी के कम्हरिया घाट


स्वतंत्र प्रभात 

गोरखपुर  अंबेडकरनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की पक्के पुल की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दोपहर बाद ख्जनी तहसील क्षेत्र कम्हरिया घाट पहुंचकर सरयू (घाघरा) नदी पर बने पुल का लोकार्पण किया । उंसके बाद जन सबोधन करते हुए आगे बढ़े । करीब 194 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1412.31 मीटर लंबे इस पुल पर संचालन शुरू हो जाने के साथ ही गोरखपुर से संगमनगरी प्रयागराज के बीच की दूरी करीब 80 किलोमीटर कम हो जाएगी। 500 गांवों के करीब 20 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या जाने के लिए लोगों के पास एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगाअंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या जाने के लिए मिलेगा वैकल्पिक मार्कम्हरिया घाट के एक ओर गोरखपुर तो दूसरी ओर अंबेडकरनगर जिला स्थित है। वर्षों से स्थानीय लोग यहां पक्का पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं। पक्का पुल न होने के कारण दोनों जिलों के बीच की दूरी 60 किलोमीटर बढ़ जाती थी। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने इस क्षेत्र के लोगों का सपना पूरा किया है। कम्हरिया घाट पुल से होकर जाने में गोरखपुर से प्रयागराज की दूरी अब सिर्फ 200 किलोमीटर होगी। 

अभी तक लोगों को 280 से 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती थी।सेतु निगम ने बनाया पुल-सरयू नदी के कम्हरिया घाट (सिकरीगंज-बेलघाट-लोहरैया-शंकरपुर-बाघाड़) पर पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा किया गया है। इस पुल का निर्माण जून 2022 में पूरा किया गया। नवनिर्मित पुल से आवागमन चालू होने से स्थानीय लोगों में खुशी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दक्षिणांचल के इस पिछड़े क्षेत्र का अब सामाजिक व आर्थिक विकास होगा। चंचल शाही, मुन्ना मिश्रा आदि ने कहा कि पहले यहां लोग दिन में भी जाने से डरते थे लेकिन अब रात में भी निडर होकर यात्रा की जा सकेगी।जल सत्याग्रह के बाद स्वीकृत हुई थी पुल की परियोजना; गुरुवार को लोकार्पित हुए पुल के पीछे संघर्ष की कहानी भी है। स्थानीय लोगों ने इस पुल के लिए कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था। लोगों के संघर्ष के कारण ही यहां पीपे का पुल बनाया गया था लेकिन पक्के पुल की मांग को लेकर उनका प्रदर्शन जारी रहा। आंदोलन की शुरूआत

गोवर्धन चंद, भिखारी प्रजापति व बेलघाट के विनय शाही ने की थी।पुल के लिए हुआ था बड़ा आंदोलन;सर्वहित क्रांति दल के अध्यक्ष सतवंत प्रताप सिंह द्वारा 2013 में जल सत्याग्रह शुरू करने के बाद आंदोलन को और धार मिली। इस साल 17 से 24 अप्रैल तक जल सत्याग्रह चला था। प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन न मिलने के कारण कुछ सत्याग्रहियों ने जलसमाधि के लिए सरयू नदी में छलांग लगा दी थी। ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ था। नदी के किनारे लाठी चार्ज भी हुआ। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को भी भागकर जान बचानी पड़ी थी। इस घटना के बाद 24 ज्ञात और 250 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हुआ था

सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे

जो अभी भी चल रहा है। इस आंदोलन का असर था कि वर्ष 2014 में पुल का निर्माण शुरू हो गया लेकिन एक साल बाद ही बजट के अभाव में काम रोक देना पड़ा था। योगी आदित्यनाथ के प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पुल के निर्माण कार्य में तेजी आई।कार्य पूर्ण हुआ । जिसका  पर लोकार्पण उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री  ने  किया।  आवास लाभार्थियों चाभी दिए , स्वयं सहायत समूह को  चेक दिया गया । उक्त अवसर पर मच पर पीडब्लुडी मंत्री नितिन प्रसाद ,क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ,जिला पंचायत अध्यक्ष गोरखपुर साधना सिंह ,बलेघाट ब्लाक प्रमुख पूजा कुशिक , सहित भाजपा के बरिष्ट पदाधिकारी मंचासीन रहे ।

 मानवाधिकार दिवस पर तरुण चेतना ने निकाला कैंडल मार्च Read More  मानवाधिकार दिवस पर तरुण चेतना ने निकाला कैंडल मार्च

पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारद Read More पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारद

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel