‌ कलाकारों की मदद के लिए गायक प्रियांशु श्रीवास्तव को सम्मान 

नैनी प्रयागराज । संगम नगरी का कला साहित्य से हमेशा गहरा संबंध रहा है, समय-समय पर यहां के साहित्यकारों और कलाकारों ने विश्व पटल पर प्रयागराज का लोहा मनवाया है । इसी कड़ी में विगत कुछ समय से सामाजिक क्षेत्रों के साथ गायन उद्घोषक एवं अभिनय से अपनी प्रतिभा का परचम फहराने वाले प्रियांशु श्रीवास्तव

‌नैनी प्रयागराज 
‌। संगम नगरी का कला साहित्य से हमेशा गहरा  संबंध रहा है, समय-समय पर यहां के साहित्यकारों और कलाकारों ने विश्व पटल पर प्रयागराज का लोहा मनवाया है । इसी कड़ी में विगत कुछ समय से सामाजिक क्षेत्रों के साथ गायन उद्घोषक एवं अभिनय से अपनी प्रतिभा का परचम फहराने वाले प्रियांशु श्रीवास्तव ने वाराणसी में शनिवार को काशी अवध सम्मान पाकर एक बार फिर से प्रयागराज का नाम ऊंचा कर दिखाया।
‌उनका यह सम्मान शनिवार को वाराणसी में मल्लिका ए अवध द्वारा विशेश्वरगंज स्थित होटल में आयोजित सम्मान समारोह में सेलिब्रिटी शो एवं काशी अवध रत्न सम्मान में मशहूर अदाकारा एवं सिने अभिनेत्री पारुल चौहान के हाथों वर्ष 2020 में अपनी आवाज के साथ साथ अभिनय की कला से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए मिला, तथा साथ ही कोरोना  काल में कलाकारों के लिए किए गए संघर्ष को भी सेलिब्रिटी शो मे स्टार प्लस कलर सहित विभिन्न चैनल से आए कलाकारों ने सराहा एवं शुभकामनाएं दी। मशहूर मॉडल एवं सिने तारिका श्वेता तिवारी तथा सारा खान ने भी प्रियांशु को शुभकामनाएं दी।
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel