जर्जर हालत में बदहाली का रोना रोता उनवल का आ. रो. वाटर एटीएम ,एक माह बाद से खराब पड़ा आरओ मशीन

जर्जर हालत में बदहाली का रोना रोता उनवल का आ. रो. वाटर एटीएम ,एक माह बाद से खराब पड़ा आरओ मशीन

जर्जर हालत में बदहाली का रोना रोता उनवल का आ. रो. वाटर एटीएम ,एक माह बाद से खराब पड़ा आरओ मशीन



 उनवल /खजनी

 तहसील क्षेत्र उनवल नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल नं-3 टेकवार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगा आ. रो. वाटर एटीएम मशीन आज अपने बदहाली का रोना रो रहा है। साफ सुथरा, स्वच्छ पानी, उत्तम पानी के नाम पर आ. रो. एटीएम बंद होकर ,जर्जर हालत में दिखाई दे रहा है। टेकवार चौराहे पर स्थित यह वाटर एटीएम लगने के महीने भर चलने के बाद खराब हो गया।

आज का हालत यह है की सरकारी पैसा तो विकाश में खर्च किया जाता है लेकिन सुविधा के नाम पर जनता को आ रो मशीन दिखाकर केवल भ्रष्टाचार किया जा रहा है  शुद्व पेय जल के नाम पर उनवल की जनता प्राइवेट आ रो मशीन पर जाने को मजबूर है।और जिम्मेदार आँख मुद्दे हुए है।
उनवल कस्बा निबासी  बेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा वाटर एटीएम जब से लगा तब से खराब है लगातार एक हफ्ते भी नहीं चल पाया वाटर एटीएम नगर पंचायत के पैसे का दुरुपयोग है। 

वहीं रामचरण ने कहा कि  एटीएम वाटर के हाथी के दांत समान शोभा बना हुआ है । शुद्ध पेय जल के नाम पर धोखा है । सरकारी धन का दुरुपयोग होना बताया। 
इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है  कि जल्द ही सभी आ. रो. मशीन  दुरुस्त कराकर उन्हें संचालित करा दिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel