
यूक्रेन से वापस आने पर छात्रों से मिलेबीजेपी के जिला अध्यक्ष अश्विन
यूक्रेन से वापस आने पर छात्रों से मिलेबीजेपी के जिला अध्यक्ष अश्विन
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज ब्यूरो
युक्रेन मे फसे छात्रों की घर वापसी पर जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार द्विवेदी जी ने गंगापार जिले के झूंसी मण्डल अन्तर्गत आजाद नगर ( केवटाना) नगर पंचायत झूंसी निवासी कृपा शंकर मिश्र के आवास पर पहुंच कर प्राची मिश्रा से ,गंगोत्री निवास मायापुरी कालोनी छतनाग रोड वैभव त्रिपाठी पुत्र अरविंद कुमार त्रिपाठी, आवास विकास कालोनी योजना 2 के निवासी सौरभ पाण्डेय पुत्र शिवप्रकाश पाण्डेय, त्रिवेणी पुरम झूंसी निवासी सतेन्द्र यादव पुत्र विरेन्द्र यादव से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना।
छात्रो ने बताया कि युद्ध जैसे हालात जब बनने लगे तभी से हम अपनी युनिवर्सिटी से आनलाइन क्लास की मांग कर रहे थे लेकिन युनिवर्सिटी से मना कर दिया था जब रुस ने हमला किया तो उस दिन भी हम सबका क्लास था। हमने जब युक्रेन छोड़ा तो बार्डर पार करने मे एक एक कदम संघर्ष किया।
जब बार्डर खुला तब हर कदम के साथ हम सभी का डर भी समाप्त हो रहा था।जैसे ही हमलोगों ने भारतीय दूतावास के लोगों को देखा इतना यकीन हो गया कि हम भारत पहुंच गए। सभी ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया
सम्पर्क के समय जिला उपाध्यक्ष किरन त्रिवेदी, मण्डल अध्यक्ष झूंसी दिलिप निषाद मण्डल महामंत्री प्रभाकर द्विवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी सजंय मिश्र बनकटा और जिला मिडिया प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List