
शहर में रहा ट्रैफिक डायवर्जन
दोस्ती नगर स्थित अग्निशमन ट्रेनिंग सेंटर से मंगलवार सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिसके दौरान शहर और हरदोईमार्ग पर जाम से बचाव के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
उन्नाव। दोस्ती नगर स्थित अग्निशमन ट्रेनिंग सेंटर से मंगलवार सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिसके दौरान शहर और हरदोईमार्ग पर जाम से बचाव के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यातायात प्रभारी अरविंद पांडेय ने ये जानकारी दी। आवास विकासतिराहे की ओर से हरदोई पुल की ओर आने वाले भारी वाहनों को शहर में नहीं आने दिया गया।
इन्हें अजगैन होते हुए हसनगंज बांगरमऊ की ओरमोड़ा कर भेजा गया। एक्सप्रेसवे व हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लखनऊ बांगरमऊ चौराहे से मियागंज की ओर डायवर्ट कियागया। बांगरमऊ की ओर सफीपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सफीपुर तिराहे से मियागंज की ओर डायवर्ट किया गया। हरदोई पुलकी ओर से आने वाले चुनाव में लगे वाहनों को बाग में खड़ा कराया गया, जबकि छोटे वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था ढाबे के पास होगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List