घायल सड़क पर तड़पते रहें,एम्बुलेंस घण्टों बाद भी नहीं पहुंची
सीखड़। सोमवार को चुनार कोतवाली क्षेत्र के खानपुर कठेरवा मोड़ के पास चुनार की तरह से आ रही बाइक सवार का साकर टूटने से बाइकसवार दंपती घायल हो गयी ।
सीखड़। सोमवार को चुनार कोतवाली क्षेत्र के खानपुर कठेरवा मोड़ के पास चुनार की तरह से आ रही बाइक सवार का साकर टूटने से बाइकसवार दंपती घायल हो गयी । बाईक चालक बहादुर साहनी बालूघाट अपने पत्नी बिटिया व एक रिश्तेदार महिला के साथ चुनार से कछवा जारहे थे खानपुर कठेरवा मोड़ के पास लगभग 12/30 बजे टीवीएस बाइक का साकर टूटने से रोड के दाहिने तरफ गिर कर गंभीर रूप से घायल होगए उसमें दो महिलाओं का पैर बुरी तरह से टूट गया था वही बहादुर का पैर बाइक के पिछले चक्के में जाकर फस गया था।
जिसे मौके पर पहुंचे लोगों ने निकाला और पीड़ित तथा स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस के लिए फोन किया पर घंटो बाद भी घटना स्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंचा। आगे घटना की सूचना पाते ही परिजन घटना स्थल पर प्राइवेट गाड़ी लेकर पहुंचे घायलों को गाड़ी में लाद कर चुनार केप्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली थी।

Comment List