किसान बिल वापस न होता तो उद्योगपतियों के हांथ और मजबूत होते-प्रियंका

किसान बिल वापस न होता तो उद्योगपतियों के हांथ और मजबूत होते-प्रियंका

रायबरेली । लालगंज शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के साथ सपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि धर्म जाति व सांप्रदायिकता में न पड़े,सोंच विचारकर मतदान करें!


रायबरेली । लालगंज शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के साथ सपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि धर्म जाति व सांप्रदायिकता में न पड़े,सोंच विचारकर मतदान करें। बीते पांच सालों में किसान,व्यापारी परेशान हो गया है,महंगाई बढ़ी है!अपने दो दिवसीय जनपद दौरे में शनिवार को स्थानीय शहीद इंटर कॉलेज क्रीड़ा स्थल में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सुधा द्विवेदी के पक्ष में एक जनसभा में लोगों से पूछा कि यहां नौजवान कितने हैं,इस पर सभी ने हांथ खड़ा कर दिया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बूढ़े भी हांथ उठा रहे हैं और हंसने लगी!श्रीमती गांधी ने पूछा कि 5 साल में कितना रोजगार मिला है!महंगाई चरम पर है,पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस के दाम बढ़े हैं!महिलाएं महंगाई की मार झेल रही हैं!

किसी की तरक्की नहीं हुई है!मेरी सरकार बनने पर 12 लाख लोगों को रोजगार व 8 लाख पद भी सृजित किए जाएंगे!उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के लिए छत्तीसगढ़ का फार्मूला प्रयोग करेंगे,हमारी सरकार 2 रुपये किलोग्राम गोबर खरीदेगी तो किसान जानवर नहीं छोड़ेगा और उसे आमदनी भी होगी!उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन एक साल चला,किसानों पर मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी,इससे 6 किसान मारे गए व 700 किसानों की मौत हो गई,बाद में प्रधानमंत्री ने भारी मन से बिल वापस लिया! यदि किसान बिल वापस न होता तो उद्योगपतियों के हांथ और मजबूत होते!इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा,प्रवक्ता विनय द्विवेदी,जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, अजय सिंह एडवोकेट,गिरीश सिंह,दीपक पासवान काजल त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

*लालगंज में प्रियंका ने रोडशो कर सरेनी प्रत्याशी सुधा द्विवेदी के लिए मांगा वोट*

लालगंज मे रोडशो कर सरेनी प्रत्याशी सुधा द्विवेदी के लिए मांगा वोट कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सरेनी में जनसभा करने के बाद कस्बे में बेहटा चौराहे पहुंचीं। प्रियंका ने लालगंज में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। उनका रोड शो बेहटा चौराहे से आचार्य नगर होते हुए बड़ी बिल्डिंग पहुंचा, जहां से मेन रोड होते हुए गुरुबक्शगंज चौराहा पहुंचा। लालगंज से उनका काफिला डलमऊ रोड पर बहाई गांव की ओर गया।रोडशो मे जनसैलाब देकर खुशी जताई।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel