.jpg)
तीनों विधान सभाओं में शांतिपूर्ण तरीके से करीब साठ प्रतिशत तक मतदान संपन्न
उरई(जालौन)। जनपद की तीनों विधानसभाओं में आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से करीब 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान संपन्न हुआ।
उरई(जालौन)। जनपद की तीनों विधानसभाओं में आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से करीब 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान संपन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मती प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जिले की तीनों सभा क्षेत्रों में सभी अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रखी थी।लेकिन कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो पाई।चुनाव में सभी दलों के प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील करते हुए दिखे। आज उनके भाग्य का फैंसला ईबीएम मशीन में 10 मार्च तक के लिए कैद हो गया।
जनपद में किसी मतदान केन्द्र व बूथ पर कम और किसी मतदान केन्द्र व बूथ पर अधिक मतदान संपन्न हुआ।दिन मौसम में ठण्डक रहने के कारण मतदाताओं ने अपना वोट बड़े ही शांति पूर्वक तरीक़े से ईबीएम मशीन का बटन दबा कर मतदान किया।जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बल,केंद्रीय सुरक्षा बल ने भी अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी के साथ निभा कर तीसरे चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अहम् भूमिका निभाई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List