साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के पचास हजार रुपया करवाया वापस

बस्ती। जिले केअरुण कुमार ग्राम समेरा थाना लालगंज जनपद बस्ती द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के सम्मुख प्रस्तुत होकर कहा कि मेरे बैक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50000 हजार रुपाया निकाल लिया गया था ।


बस्ती। जिले केअरुण कुमार ग्राम समेरा थाना लालगंज जनपद बस्ती द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के सम्मुख प्रस्तुत होकर कहा कि मेरे बैक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 50000 हजार रुपाया निकाल लिया गया था । जालसाजी का शिकार होने और जालसाजों के द्वारा उसके रुपये निकाल लिये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रार्थना-पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल बस्ती के प्रभारी उप निरीक्षक मजहर खान, का0 मोहन यादव,का0 दीपक कुमार गुप्ता का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी, का0 घनश्याम यादव,का0 संदीप कुमार साइबर सेल बस्ती को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके अथक प्रयास से ऑनलाइन के माध्यम से निकाली गयी धनराशि 50000 हजार रुपया अरुण कुमार के बैंक खाते में वापस कराया गया। रुपया वापस आने से अरुण कुमार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा प्रफुल्लित होते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय,साइबर सेल को धन्यवाद दिया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat